Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / रजिस्‍ट्री आफि‍स को लेकर पांचवें दिन भी न्‍यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्‍ता

रजिस्‍ट्री आफि‍स को लेकर पांचवें दिन भी न्‍यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्‍ता

गाजीपुर। शुक्रवार को अधिवक्ताओं का पांचवे दिन भी प्रदर्शन चलता रहा अधिवक्ता न्यायायिक कार्य से विरत रहे और सिविल बार संघ कलेक्ट बार संघ और सेंट्रल बार संघ के सदस्य पूरे कचहरी का चक्रमण किया और जिला प्रशासन , जिला अधिकारी मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए आंदोलन को तेज करने का मुहिम चलाते रहे साथ ही शनिवार को भी अधिवक्ताओं के न्यायिक कार्य से विरत रहने की घोषणा की है ज्ञात होगी कचहरी परिसर से चकबंदी ऑफिस के हटाए जाने से नाराज अधिवक्ता लगातार 5 दिनों से न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए आंदोलन कर रहे हैं एक तरफ जिला प्रशासन झुकने को तैयार नहीं है वही अधिवक्ता भी किसी भी कीमत पर कार्य करने को तैयार नहीं है जब तक की रजिस्ट्री ऑफिस पुन दोबारा कचहरी परिसर में नहीं आ जाती। इस संबंध में जब सब रजिस्ट्रार वीरेंद्र भारती ने बताया कि 12 जून को हमारी ऑफिस कचहरी परिसर से स्थानांतरित होकर नया स्थान पर खुली है तब से लगातार रजिस्ट्री हो रही है यह जरूर है कि पहले की अपेक्षा कुछ रजिस्ट्रियां कम हो रही है लेकिन यहां आम लोग आ रहे हैं और रजिस्ट्री करा रहे हैं। शुक्रवार को सिविल बार संघ और संयुक्त संघर्ष समिति ने तीन अधिवक्ताओं  को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए एक सप्ताह के अंदर जवाब देने का नोटिस जारी किया है। सिविल बार संघ को सूचना मिली की संघ द्वारा पारित प्रस्ताव के विरूद्ध जाकर तीन अधिवक्ता शदाब अहमद, राम हर्ष राम,  कार्य  कर रहे थें । सूचना पर संघ द्वारा पत्र जारी कर कहा की सूचित किया जाता है कि सिविल बार संघ द्वारा प्रस्ताव के विरूद्ध  आपने न्यायालय में जाकर सत्यापित किया जो की सिविल बार संघ के प्रस्ताव की अवहेलना है। जब की जय प्रकाश सिंह प्रस्ताव के खिलाफ जा कर रजिस्ट्री कार्यालय में सत्यापन का कार्य किया है जो संघ के प्रस्ताव को अवहेलना है इसलिए आपको सूचित किया जाता है।  सप्ताह के अन्दर अपना स्पष्टीकरण दे अन्यथा आपके विरूद्ध विधि सम्मत कार्यावाही की जायेगी।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

फुल्लनपुर गाजीपुर के चर्चित भूमि विवाद का सुखद अंत

गाजीपुर। जब लगन एवं मन से कार्य करने की ठान ली जाए तो बड़े से …