गाजीपुर। नंदगंज क्षेत्र के कटघरा गांव में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी ने संगठन सृजित प्रत्येक शक्ति केंद्र पर स्वास्थ्य समृद्धि के लिए योगाभ्यास कर लोगों को जागरूक किया। भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह जखनियां विधानसभा के बरहट शक्ति केन्द्र पर मां शारदा इंटर कॉलेज के प्रांगण में योग गुरु सेवानिवृत्त शिक्षक हरिहर यादव के नेतृत्व में आयोजित प्राणायाम, कपालभाति, अनुलोम विलोम आदि योगाभ्यास में भाग लिया और योग किया। इस अवसर पर भानु प्रताप सिंह ने कहा कि नियमित व्यायाम और योग हमारे दैनिक जीवन की महत्वपूर्ण शारीरिक क्रिया है ।जिस तरह से मनुष्य को शौच और स्नान की क्रिया स्वच्छता के लिए अपरिहार्य है उसी तरह से व्यायाम को नित्य अभ्यास से जोड़ कर हम शरीर को निरोग, फुर्तीला तथा हर परिस्थितियों में संघर्ष के योग्य तैयार रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विगत 9 वर्षो के कार्यकाल मे जनकल्याण की योजनाओं के अलावा योग को पूरे विश्व में जो सम्मान और ख्याति हासिल हुई है वह भारत के नेतृत्व क्षमता के मजबूती का परिणाम है। इस अवसर पर पुर्व मंडल अध्यक्ष ओंकार सिंह, अखिलेश कुमार सिंह, हृदयेश सिंह, जगदीश सिंह, प्रदीप सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …