गाजीपुर। सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के अंतर्गत सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में ‘करें योग, रहें निरोग’ के बैनर तले ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ उत्साह पूर्वक मनाया गयाI कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में साहित्य चेतना समाज के संस्थापक एवं प्रसिद्ध ओजस्वी कवि अमरनाथ तिवारी अमर थेI जनपद गाजीपुर के प्रसिद्ध योग गुरु बृजमोहन जी के मार्गदर्शन में वृक्षासन, ताड़ासन, कपालभाति, अनुलोम- विलोम, सर्प आसन, सिंहासन इत्यादि योग और आसन का अभ्यास कराया गयाI योगाचार्य के सहयोगी सुभाष सिंह ने योग तथा पी.टी. का अभ्यास करायाI आराधना तथा अजीत सिंह ने सुंदर भजन की प्रस्तुति कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया I योग शिविर को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अमर तिवारी ने बताया की योग मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के लिए अति आवश्यक है। यह शरीर के अभ्यास के साथ-साथ मानसिक शुद्धता का भी कार्य करता है ।आज भागमभाग की जिंदगी में हर व्यक्ति अपनी व्यस्त दिनचर्या में होता है फलस्वरूप वह अपने शरीर पर ध्यान नहीं देता है। अपने व्यस्ततम दिनचर्या से थोड़ा समय निकालकर प्रत्येक व्यक्ति को योगासन करके अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए। आज के योग शिविर में सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के काउंसलर दिग्विजय उपाध्याय, सत्यदेव डिग्री कॉलेज के निदेशक अमित रघुवंशी, सत्यदेव डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर राम चंद्र दुबे, सत्यदेव कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्राचार्य डॉक्टर तेज प्रताप सिंह, सत्यदेव प्राइवेट आईटीआई के प्राचार्य इंजीनियर सुनील कुमार यादव, सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य चंद्रसेन तिवारी, प्रभाकर त्रिपाठी, आवेश कुमार, मिलन दुबे, अक्षय उपाध्याय, अवनीश राय, आशुतोष दुबे, शिवांगी सिंह, जानकी गुप्ता, प्रकाश सिंह, श्रेया सिंह, चित्रांश राय, शिवानी, वसुंधरा, श्वेता, ऋतंभरा, हेगा, पीडो, नितीश शर्मा, समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेतर कर्मचारी गण तथा छात्र छात्राओं ने भाग लिए। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधन की तरफ से सभी मंचासीन अतिथि गणों को अंगवस्त्रम प्रदान कर स्वागत एवं सम्मान किया गया ।तत्पश्चात योगाचार्य ने शांति मंत्र पढ़कर योगा शिविर का सफल समापन किए।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …