Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / तकनीकी शिक्षा एवं शोधा संस्‍थान पीजी कालेज में विद्यार्थियों ने किया योगाभ्‍यास

तकनीकी शिक्षा एवं शोधा संस्‍थान पीजी कालेज में विद्यार्थियों ने किया योगाभ्‍यास

गाजीपुर। अंतररास्ट्रीय योग दिवस के दिन तकनीकी शिक्षा एवं शोध संस्थान, पीजी कॉलेज, गाजीपुर के हाल में योग दिवस का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम में संस्थान के कर्मचारियों और छात्रों ने भाग लिया एवं साथ हीं योग की जानकारी  हेतु अन्य संस्थानों के लोग भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा० अरविन्द कुमार उपाध्याय, प्रोफेसर, शिक्षा संकाय , पी० जी० कॉलेज, गाजीपुर ने माँ सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया। योग दिवस कार्यक्रम में योग प्रशिक्षण हेतु योगाचार्य सुश्री मांडवी रघुवंशी ने योग के बारे में बताया और सूक्ष्म व्यायाम, प्राणायाम और शरीर को चुस्त दुरुस्त एवं स्वस्थ रहने के अन्य आसनों का अभ्यास कराया। सहायक निदेशक डा० अजीत प्रताप सिंह ने समस्त अतिथिगण, कर्मचारीगण एवं छात्रों के आगमन पर धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया और योग कर निरोग रहने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन डा० अमित प्रताप ने किया। कार्यक्रम में डा० भोलेंद्र प्रताप सिंह, कमला प्रसाद गुप्ता, दुर्गेश कुमार सिंह, बिपिन बिहारी, संतोष कुमार सिंह,  नागेन्द्र कुमार आदि के साथ साथ छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली

गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्‍यक्ष आमि‍र अली के नेतृत्‍व में साबिर अली …