गाजीपुर। पंचायत राज उत्तर प्रदेश शासन ने जिला पंचायत अध्यक्ष, अपर मुख्य अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी को यह निर्देश दिया है कि शासकीय धनराशि के सापेक्ष स्वीकृति कार्यो की गुणवत्ता शत-प्रतिशत मानक के अनुसार रखा जाये। इसके लिए समय-समय पर अनुश्रवण व मूल्यांकन जनपद स्तर तथा शासन स्तर से स्टेट क्वालिटी मॉनिटर के माध्यम से कराया जाये। इसी आदेश के क्रम में शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह के अध्यक्षता में एक बैठक हुई जिसमें जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी, अभियंता, अवर अभियंता तथा अन्य कर्मचारियो के साथ बैठक हुई। बैठक् में यह निर्णय लिया गया कि जुलाई माह से स्थलीय निरीक्षण करके विकास कार्यो की गुणवत्ता की जांच होगी। इस संदर्भ में जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने पूर्वांचल न्यूज डॉट काम को बताया कि मुख्यमंत्री जी के मंशा के अनुरूप विकास कार्यो में शत-प्रतिशत पारदर्शिता और मानक के अनूरूप भ्रष्टाचारमुक्त कार्य होगा। किसी भी स्तर से लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी, विकास कार्यो में भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारी, कर्मचारी और ठेकेदारो के खिलाफ कड़ी कार्यवाई होगी।
Home / ग़ाज़ीपुर / जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह जुलाई माह से स्थलीय निरीक्षण कर विकास कार्यो की मानक व गुणवत्ता की करेगी जांच
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
गाजीपुर) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवकली गाजीपुर पर वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया जिसका …