Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / विद्युत विभाग एवं बिजीलेंस की संयुक्त टीम ने शहर के कई मोहल्लों में मारा छापा, 48 उपभोक्ताओं पर विद्युत चोरी में मुकदमा दर्ज

विद्युत विभाग एवं बिजीलेंस की संयुक्त टीम ने शहर के कई मोहल्लों में मारा छापा, 48 उपभोक्ताओं पर विद्युत चोरी में मुकदमा दर्ज

गाजीपुर। शहर क्षेत्र में भीषण गर्मी के वजह से बिजली फाल्ट और लाइन लास की शिकायत पर बिजली विभाग और बिजलेंस की टीम द्वारा मॉर्निंग रेड की गई जो बिजली विभाग की मॉर्निंग रेड से आस पास के मुहल्लों में अफरा तफरी मची रही। मॉर्निंग रेड में 48 घरों में कटिया कनेक्शन और मीटर से बाईपास कनेक्शन कर बिजली चोरी करते पकड़े गए। बिजली चोरी में पकड़े गए उपभोक्ताओं के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में बिजलेंस थाना रौजा में एफआईआर दर्ज कराया गया। दरअसल सदर कोतवाली इलाके के कागजी मोहल्ला समेत आधा दर्जन से ज्यादे मोहल्लों में बिजली विभाग और बिजलेंस की टीम के द्वारा कटियामार कनेक्शन और मीटर से बाईपास कर बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ मॉर्निंग रेड किया गया। ये मॉर्निंग रेड एसडीओ टाऊन सुधीर कुमार एवं बिजलेंस इंस्पेक्टर धनंजय यादव व जेई पंकज चौहान के नेतृत्व में कटियामार और मीटर से बाईपास कर विद्युत चोरी करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ किया गया। इस दौरान सहायक अभियंता सुधीर कुमार ने बताया कि शहर के कई फीडर व मोहल्ला हाई लाइन लांस में है जिससे आए दिन ट्रांसफार्मर फुकना,तार टूटना,लो वोल्टेज अत्यधिक होना पाया गया था जो इसी कड़ी में आज सुबह मार्निंग रेड किया गया। जिसमे 48 लोग मौके पर विद्युत चोरी करते हुए पाए गए। उन सभी लोगो के खिलाफ विद्युत चोरी में बिजिलेंस थाने पर मुकदमा करवाया गया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली

गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्‍यक्ष आमि‍र अली के नेतृत्‍व में साबिर अली …