Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गोरखपुर विकास प्राधिकरण द्वारा प्रस्‍तावित टाउनशिप में फ्लैट आंवटन के लिए 25 जून तक होगा पंजीकरण

गोरखपुर विकास प्राधिकरण द्वारा प्रस्‍तावित टाउनशिप में फ्लैट आंवटन के लिए 25 जून तक होगा पंजीकरण

गाजीपुर। गोरखपुर विकास प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी योजना के अन्तर्गत ईडब्लुएस, एलआई0जी, गिनी एम०आई०जी० एम०आई०जी0 श्रेणी के लगभग 2000 फ्लैट एवं एलआई०जी० एम०आई०जी० एच०आई०जी० व सुपर एच०आई०जी० (क्लीनिक – आवासीय) श्रेणी के कुल 362 भूखण्ड तथा ग्रुप हाउसिंग के 06 भूखण्ड, मेडिसिटी व व्यवसायिक श्रेणी के अन्तर्गत हास्पिटल, पैरा मेडिकल कालेज, मेन/वोमेन हास्टल, नर्सिंग होग, डायग्नोस्टिक लैब, स्कूल, होटल, कम्यूनिटी सेन्टर, मल्टीप्लेक्स, बँकेट हाल एवं विभिन्न आकार के शापिंग सेन्टर व शोरूम इत्यादि के भूखण्ड तथा राप्तीनगर विस्तार आवासीय योजना के अन्तर्गत न्यू रोहिणी एमआई०जी० श्रेणी के कुल 560 फ्लैटों के आवंटन हेतु दिनांक 26.05.2023 से दिनांक 25.06.2023 तक आनलाइन पंजीकरण खोला गया है। गोरखपुर विकास प्राधिकरण की वेबसाइट www.gdagkp.in  पर नियम व शर्तों व अन्य विवरण उपलब्ध है, जिस पर इच्छुक व्यक्ति आनलाइन पंजीकरण करा सकते है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …