Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ शाखा गाजीपुर वृक्ष गंगा अभियान के तहत चलाएगा जागरुकता अभियान

गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ शाखा गाजीपुर वृक्ष गंगा अभियान के तहत चलाएगा जागरुकता अभियान

गाजीपुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार के युवा संगठन गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ द्वारा गुरु पूर्णिमा(जुलाई) से रक्षाबंधन(अगस्त) तक चलने वाले वृक्ष गंगा अभियान के क्रम में गाजीपुर के प्रतिनिधियों द्वारा गांव-गांव में लोगों से मिलकर उन्हें वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस क्रम में मैनपुर, करंडा, दाऊदपुर, जमानियां और गरुआ मकसूदपुर के क्षेत्रों में सघन जन संपर्क अभियान चलाया गया। जिसमें युवा प्रकोष्ठ गाजीपुर के प्रतिनिधियों ओमनारायण राय जी,  प्रसून दूबे जी, उमेश जी, अंशुमान जायसवाल जी आदि ने भागीदारी की। गांव के परिजनों को संबोधित करते हुए आदरणीय  ओमनारायण राय जी ने पौधों की हमारे जीवन में अनिवार्य उपयोगिता समझाई। साथ ही आदरणीय प्रसून जी ने वृक्षारोपण अभियान को कैसे बेहतर बनाएं और पौधों को रोपित करने के लिए क्या-क्या पूर्व तैयारी करें इस विषय पर चर्चा किया। ज्ञातव्य हो कि गायत्री तीर्थ शान्तिकुंज हरिद्वार के निर्देशानुसार प्रति वर्ष वृक्ष गंगा अभियान कार्यक्रम के माध्यम से वृक्षारोपण अभियान को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने और उन्हें प्रेरित करके उनके माध्यम से पौधों को लगवाने के साथ ही उसे संरक्षित, सुरक्षित करने हेतु भी प्रेरणा दी जाती है। इस वर्ष गाजीपुर के सभी ब्लॉकों में गायत्री परिवार द्वारा वृक्ष गंगा कांवड़ यात्रा, तरु पुत्र, तरु मित्र रोपण कार्यक्रम के माध्यम से जन जन को वृक्षों की महानता, उपयोगिता बताते हुए अधिक से अधिक पौधों को रोपित करने का लक्ष्य है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर से 196 लोग करेंगे हज, मदरसा दारुल उलूम कादरिया हाजियों के लिए मांगी की दुआ

गाजीपुर। मुस्लिम समाज का हर शख्स अपनी पूरी जिंदगी में कम से कम एक बार …