गाजीपुर। जिला सहकारी संघ लि. गाजीपुर के चुनाव में मंगलवार को निर्विरोध विरेन्द्र सिंह सभापति एवं आनन्द कुमार त्रिपाठी उपसभापति निर्वाचित हुए। सिटी रेलवे स्टेशन रोड स्थित डीसीएफ कार्यालय पर सम्पन्न हुए चुनाव में निर्धारित अवधि में सभापति एवं उपसभापति के लिए एक- एक नामांकन पत्र दाखिल किये गये । निर्वाचन अधिकारी उपजिलाधिकारी जखनियां केके सिंह विरेन्द्र सिंह को सभापति एवं आनन्द कुमार त्रिपाठी को उपसभापति निर्वाचित होने का प्रमाणपत्र प्रदान किया। इसके अलावा अन्य संस्थाओं में भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों का भी निर्वाचन हुआ। जिसमें रविन्द्र नाथ राय पीसीएफ, प्रफुल्ल कुमार सिंह पैकफेड, शिव प्रसाद सिंह पीसीयू, शिवजनम राय व लल्लन राम जिला सहकारी बैक, कृष्णाकान्त राय यूपीएसएस, सुरेश सिंह लैकफेड, राम बचन सिंह यादव उ प्र भण्डार निगम लि0लखनऊ एवं ओंकार सिंह बुलन्द शहर टैक्सटाइल्स के लिए प्रतिनिधि निर्वाचित हुए। इसके पूर्व 13 लोग शिव प्रसाद सिंह, वीरेन्द्र सिंह, ओंकारनाथ राय, सुधाकर राय, श्रवण, धनन्जय कुशवाहा, उर्मिला सिंह, रीना सिंह, आनन्द कुमार त्रिपाठी, अनिल कुमार राय, संजय सिंह, चन्द्र भूषण राय व राकेश कुमार राय निर्विरोध निदेशक चुने गये थे। चुनाव सम्पन्न होने के बाद उपस्थित लोगो सभापति एवं उप सभापति को माल्यार्पण कर बधाई दिया। चुनाव को लेकर पूरे दिन काफी गहमागहमी रही और बड़ी संख्या में सहकारी नेता उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपस्थित जिला सहकारी बैक के निवर्तमान चेयरमैन सरोजेश सिंह , पूर्व चेयरमैन अरुण सिंह, सच्चिदानंद सिंह, विरेन्द्र राय, पूर्व प्रमुख बच्चन राय, बटुक नारायण मिश्र, हनुमान सिंह यादव, कृपा शंकर राय, ओमप्रकाश उपाध्याय, लाल जी सिंह, राजिव कुमार राय, अजय कुमार पाण्डेय, रविन्द्रनाथ राय, नथुनी सिंह, शिवजन्मराय राय, रामजन्म सिंह आदि लोगो ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दिया और कहा की नयी प्रबंध कमेटी नयी उर्जा के साथ संस्था के विकास के लिए कार्य करेगी। अन्त में डीसीएफ के सचिव कमलेश कुमार सिंह ने चुनाव में सहयोग एवं सहभागिता के लिए सभी के प्रति आभार प्रकट किया।
