Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / 1 से 7 जुलाई तक होगा वन महोत्‍सव का आयोजन- डीएम

1 से 7 जुलाई तक होगा वन महोत्‍सव का आयोजन- डीएम

गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति, जिला वृक्षारोपण समिति एवं जिला पर्यावरण समिति, की बैठक रायफल क्लब सभागार मे  सम्पन्न हुई। बैठक में जनपद के अन्तर्गत कराये जाने वाले वृहद  वृक्षारोपण हेतु जिलाधिकारी ने समस्त विभागो को अगले दो दिनो के अन्दर लक्ष्य के सापेक्ष भूमि चिन्हाकन करते हुए सूची के अनुसार गढ्ढो का खोदना दिनांक 20 जून 2023 तक प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।  उन्होने बताया कि दिनांक 01 जूलाई 2023 से 07 जुलाई 2023 तक जनपद में वन महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। जिलाधिकारी ने  समस्त सम्बन्धित विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि वर्षाकाल 2023 में कराये जाने वाले वृक्षारोपणों को मानक के अनुरूप रखे। शहरी क्षेत्रो नन्दन वन एवं ग्रामीण क्षेत्रो में ग्राम वन एवं मियावाकी पद्धति के अनुसार पौधरोपण कराया जाये तथा विद्यालयों में फलदार पौधो  तथा मियाँवाकी पद्यति के अनुसार वृक्षारोपण  करना सुनिश्चित किया जाये।  जिलाधिकारी ने बताया गया कि मियाँवाकी पद्यति से वृक्षारोपण कराया जाये जो एक आक्सीजन बैंक के रूप में कार्य करे। तत्पश्चात् जिला गंगा समिति की बैठक में किये गये कार्योे की समीक्षा कर निर्देश दिया कि  कलेक्टर घाट, गाजीपुर को आदर्श घाट के रूप में स्थापित करते हुए वहाँ प्रतिदिन गंगा आरती व अन्य गतिविधियाँ संचालित रहे एवं समस्त अधिशासी अधिकारी एस टी पी प्लांट हेतु भूमि का चिन्हाकन करते हुए तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत करे। जिलाधिकारी द्वारा गंगा नदी के इनलेट व आउटलेट की वाटर क्वालिटी, डी०ओ०, बी०ओ०डी० एवं सी०ओ०डी० की अद्यावधिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य,  प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

आरएस कान्‍वेंट सकूल बाराचंवर में समर कैम्‍प का हुआ आयोजन

गाजीपुर। आर.एस. कॉन्वेंट स्कूल बाराचवर में वार्षिक समर कैंप का आयोजन शनिवार को किया गया, …