गाजीपुर। राजपूत हवेली सुभाषनगर,मियांपुरा में सर्वदलीय संघर्ष समिति गाजीपुर कार्यकारिणी सदस्यों की एक आवश्यक बैठक संघर्ष समिति अध्यक्ष बटुक नारायण मिश्र की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उक्त बैठक कचहरी परिसर स्थित रजिस्ट्री कार्यालय को सुदूर, असुरक्षित स्थान भुतहियाटांड स्थानांतरित कर दिए जाने के संबंध में संघर्ष समिति संयोजक नेता अरुण कुमार सिंह( पूर्व चेयरमैन जिला सहकारी बैंक लिमिटेड गाजीपुर ) द्वारा आहूत की गई थी। बैठक को संबोधित करते हुए अरुण कुमार सिंह ने कहा कि रजिस्ट्री कार्यालय को कचहरी परिसर से भुतहियाटांड स्थानांतरित करना प्रशासन का ग़लत निर्णय है, यह जनभावनाओं एवं जनहित के विरुद्ध है,हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं और सिविल बार एसोसिएशन गाजीपुर अधिवक्ता बंधुओं के इस संबंध में प्रस्तावित आंदोलन का समर्थन करते हैं। संघर्ष समिति अधिवक्ता बंधुओं के साथ कदम से कदम मिलाकर आंदोलन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी और रजिस्ट्री कार्यालय को पुनः कचहरी परिसर में ही रहने देने हेतु संवैधानिक तरीके से आंदोलन में शामिल रहेगी। बैठक का संचालन संघर्ष समिति के महामंत्री/ मीडिया प्रभारी गौतम मिश्रा एडवोकेट ने किया।
