गाजीपुर। डिवाइन हार्ट एवं मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, लखनऊ द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन विकास निगम, ददरी घाट, गाज़ीपुर में किया गया। स्वास्थ्य शिविर में जनपद के सुदूर क्षेत्रों से इलाज करवाने हेतु मरीजों की भीड़ रही। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्रीमती सरिता अग्रवाल, नगरपालिका अध्यक्ष, गाज़ीपुर एवं डॉ0 (प्रो0) ए0 के0 श्रीवास्तव, पूर्व विभागध्यक्ष, हृदय शल्य चिकित्सा, संजय गांधी पी जी आई लखनऊ एवं संस्थापक, डिवाइन हार्ट हॉस्पिटल लखनऊ के द्वारा बाबू राजेश्वर प्रसाद सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया | स्वास्थ्य क्षेत्र में देश के अग्रणी डिवाइन हार्ट हॉस्पिटल के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें हृदय विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ0 अभिषेक श्रीवास्तव एवं डॉ0 श्रेया श्रीवास्तव के द्वारा निःशुल्क परामर्श, इलाज, जाँच और दवाओं का वितरण किया गया| स्वास्थ्य शिविर में ईसीजी, शुगर, ब्लड प्रेशर, आदि जरूरत जाँच निशुल्क की गई। ईसीजी जॉच अतुल वर्मा एवं अन्य जॉच मुदित के द्वारा की गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सरिता अग्रवाल ने जनपद में इस बृहद स्वास्थ्य शिविर के आयोजन हेतु समस्त डिवाइन हॉस्पिटल लखनऊ का आभार प्रकट किया। उन्होंने बाबू राजेश्वर सिंह के शिक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में की गई उपलब्धियों को बताया और वर्तमान में अजीत कुमार सिंह प्रबंधक/ सचिव, पी0 जी0 कॉलेज, गाज़ीपुर द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विनोद अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष, नगरपालिका गाज़ीपुर ने डॉ0 एके श्रीवास्तव की समस्त जनमानस के कल्याण हेतु इस आयोजन जिसमें हृदय की असाध्य बीमारियों का उचित इलाज और निशुल्क जाँच हेतु भूरी भूरी प्रशंशा की। डॉ0 ए0 के0 श्रीवास्तव ने जनपद के समस्त जन के लिए निशुल्क इलाज कर सेवा हेतु आश्वस्त किया। आभा श्रीवास्तव, प्रबंध निदेशिका, डिवाइन हार्ट हॉस्पिटल ने भविष्य में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगागर जनपद वासियों की स्वास्थ्य रक्षा के लिए आस्वस्त की किया। स्वास्थ्य शिविर में 128 लोगों का इलाज और जांच किया गया। कार्यक्रम का संयोजन कृपाशंकर सिंह एवं संचालन अश्विनी कुमार श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में डॉ0 बालेश्वर सिंह, डॉ0 अमित प्रताप, प्रशांत सिंह, ज्योति श्रीवास्तव, सूरज गुप्त आदि उपस्थित रहे।