गाजीपुर। सेवा सुशासन और गरीब कल्याण कार्य के नव वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में सैदपुर विधानसभा के भाजपा कार्यालय पर समस्त मोर्चा के अध्यक्षों के उपस्थिति में संयुक्त मोर्चा सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह जी ने किया। संचालन पिछड़ा मोर्चा जिला अध्यक्ष मनोज बिंद द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विशाल सिंह चंचल ने केंद्र सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बृहद चर्चा किया। वर्तमान में चल रही भारतीय जनता पार्टी की सरकार में गुंडे मवाली सभी जेल के अंदर हैं। भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास का नारा देकर आम जनमानस में एक भरोसा कायम करने का कार्य किया। जिसके अंतर्गत व्यापारी समाज से लेकर आम जनमानस तक वर्तमान सरकार की गुणगान कर रहा है। मोदी सरकार ने पिछले नौ वर्षों में बेहतर कार्य कर लोगों के जीवन में परिवर्तन ला दिया है। किसान, मजदूर, वंचित तबकों के साथ ही महिलाओं के लिए अनेकों योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। जबकि पिछली सरकारें लोगों के जीवन में बदलाव लाने में पूरी तरह असफल रही हैं। एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने कहा कि मोदी सरकार के नौ साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित रहे। सरकार ने आयुष्मान कार्ड, उज्जवला योजना, पेयजल, किसान सम्मान निधि, अटल टनल, वंदे भारत ट्रेन, एयरपोर्ट का विस्तार का कार्य किया। 2014 से पहले 74 एयरपोर्ट थे जो अब 150 से ज्यादा हो चुके है। कहा कि कोविड काल में भारत ने अपने 130 करोड़ लोगों को डबल डोज वैक्सीन लगवाई। साथ ही 100 देशों को वैक्सीन की सप्लाई भी किया। देश में 9300 जन औषधि केंद्र, 23 नए एम्स स्थापित किए गए। शिक्षा के क्षेत्र में नई शिक्षा नीति लागू की गई। सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया, दिव्यंजन को 7 से 21 कैटेगरी में आरक्षण दिया। कहा कि विपक्ष हमेशा ही देश और सरकार के प्रति नकारात्मक सोच रख रहा है, जबकि भाजपा सकारात्मक सोच के साथ विगत नौ वर्षों से प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश के विकास में लगी है। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश मंत्री राम तेज पांडे, किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री बृजनंदन सिंह, चेयरमैन सैदपुर सुशीला सोनकर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सोमनाथ यादव, पूर्व चेयरमैन शीला सोनकर, जिला महामंत्री दयाशंकर पांडे, ओम प्रकाश राय, प्रवीण सिंह, वरिष्ठ नेता ओमकार मिश्र, अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष शैलेश राम, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष कादिर रायनी, ब्लाक प्रमुख राजन सिंह, वरिष्ठ नेता नरेंद्र पाठक, वरिष्ठ नेता हीरा लाल वर्मा, डालू सिंह, कमलेश पांडे, जिला कोषाध्यक्ष अच्छे लाल गुप्ता, अविनाश बरनवाल, सुमन कमलापुरी, रामराज बनवासी, बसंत सेठ, श्रीमती पूनम, जिला मंत्री संतोष चौहान, रघुवंश सिंह पप्पू, आशू दुबे, संतोष राजभर, समस्त नगर पंचायत सभासद गण, समस्त ग्राम प्रधान गण, समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्य, एमएलसी प्रतिनिधि प्रदीप पाठक, जिला पंचायत सदस्य अभय सिंह, अनूप जायसवाल सहित समस्त भाजपा कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
गाजीपुर) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवकली गाजीपुर पर वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया जिसका …