Breaking News
Home / अपराध / पाक्‍सो एक्‍ट के तीन आरोपियों के खिलाफ भांवरकोल पुलिस ने मुनादी कर की 82 की कार्यवाही

पाक्‍सो एक्‍ट के तीन आरोपियों के खिलाफ भांवरकोल पुलिस ने मुनादी कर की 82 की कार्यवाही

गाजीपुर। पाक्‍सो एक्‍ट के आरोपी कोर्ट में हाजिर न होने पर शनिवार को भांवरकोल थाना पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुनादी कर 82 की कार्यवाही की है। भांवरकोल थानाध्‍यक्ष ने पूर्वांचल न्‍यूज डाट काम को बताया कि शेरपुर कला निवासी अशोक राय व विवेक राय उर्फ पियूष और भांवरकोल निवासी मनीष राय उर्फ पम्‍पम राय जो पाक्‍सो एक्‍ट के आरोपी हैं। कोर्ट में हाजिर न होने पर विशेष न्‍यायालय पाक्‍सो के आदेश पर पुलिस ने मुनादी कर उनके घर पर 82 की नोटिस चस्‍पा किया है। ज्ञातव्‍य है कि तीनों आरोपियों के खिलाफ शहर कोतवाली में पंकज राय उर्फ चिंटू राय ने अपराध संख्‍या 20/92/2016 पाक्‍सो एक्‍ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया था। अग्रिम जमानत खारिज होने पर आरोपी हाजिर नही हो रहे थे जिसपर न्‍यायालय के आदेश पर पुलिस ने 82 की कार्यवाही की है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

समाजवादी महिला सभा ने दिल्ली सीएम का फूंका पुतला

गाजीपुर। समाजवादी महिला सभा के तत्वावधान में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के …