Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / राजभर समाज का है गौरवशाली इतिहास, महाराजा सुहेलदेव थे राष्‍ट्रवीर- कालीचरण राजभर

राजभर समाज का है गौरवशाली इतिहास, महाराजा सुहेलदेव थे राष्‍ट्रवीर- कालीचरण राजभर

गाजीपुर। राष्ट्रवीर महाराजा सुहेलदेव का विजयोत्सव समारोह शनिवार को बिहरा हनुमान मंदिर पर मनाया गया। इस दौरान उनके चित्र पर पुष्प अर्चन कर उन्हें नमन किया गया। उनके वीरता पर प्रकाश डाला गया। मुख्य अतिथि कालीचरण राजभर पूर्व विधायक ने कहा सुहेलदेव बहराइच के हिदू राजा थे। 18 वर्ष की उम्र में उनका राज तिलक हुआ था। उन्होंने आक्रांता सैयद सलार मसूदगाजी का मुंहतोड़ जवाब दिया था। इसके बाद 157 वर्ष तक किसी भी आक्रमणकारी का भारत वर्ष पर नजर उठाने की हिम्मत नहीं हुई। भाजपा नेता अवधेश राजभर ने कहा, इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज के लोगों को उनके इतिहास से अवगत कराना है। क्योंकि जिस समाज को अपना अतीत नहीं मालूम वह तरक्की नहीं कर सकता हैं। संचालन आकाश राजभर ने किया।  सुहेल देव महाराज का शौर्य दिवस के कार्यक्रम की अध्यक्षता चौधरी मुसाफिर राजभर के द्वारा आयोजित किया गया। कहा कि पार्टी लंबे समय से 10 जून को शौर्य दिवस मनाती है। आज ही के दिन महाराज सुहेल देव ने बहराइच में कुटिला नदी के तट पर सैयद सलार गाजी को युद्ध में मार गिराया था। इस मौके पर भाजपा नेता सुधाकर कुशवाहा, मुखदेव राजभर, मुराहु राजभर, शिवनाथ रामसरन, प्रधान प्रवीण सिंह, ओमप्रकाश राय, रामनरेश कुशवाहा, विनोद प्रधान, रामलाल सिंह, विरेन्द्र सिंह, लालबहादुर पांडेय, लहजू कुशवाहा, राकेश यादव, प्रमोद राय आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। अंत में कार्यक्रम संयोजक अवधेश राजभर ने आए हुए सभी आगंतुक लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने हवन–पूजन कर नीरज शेखर के कासिमाबाद चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन

गाजीपुर। कासिमाबाद तहसील मुख्यालय पर वैभव पैलेस में रविवार के दिन एनडीए गठबंधन के चुनावा …