Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / महाराजा सुहेलदेव विजयोत्सव पर दो गुटों में बंटी भाजपा

महाराजा सुहेलदेव विजयोत्सव पर दो गुटों में बंटी भाजपा

शिवकुमार
गाजीपुर। राष्ट्र वीर महाराजा सुहेलदेव का विजयोत्सव समारोह मनाने के प्रकरण में भारतीय जनता पार्टी दो गुटो में बंटी नजर आई। एक तरफ कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के नेतृत्वभ में आईटीआई मैदान तुलसीपुर में राष्ट्रा वीर महाराजा सुहेलदेव का विजयोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया तो इसके जबाब में पूर्व विधायक कालीचरण राजभर और भाजपा के महामंत्री अवधेश राजभर, वरिष्ठा भाजपा नेता मुराहू राजभर के नेतृत्वऔ में बिहरा हनुमान मंदिर में महाराजा सुहेलदेव विजय उत्सीव मनाया गया। बिहरा हनुमान मंदिर के आयोजको के प्रतिक्रिया के अनुसार कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर जनपद के राजभर नेताओ का उचित सम्‍मान नही करते है और आईटीआई मैदान में आयोजित कार्यक्रम में भी उन्होजने किसी को नही बुलाया। भाजपा के जिलाध्यमक्ष भानूप्रताप सिंह ने पूर्वांचल न्यूनज डॉट काम को बताया कि महाराजा सुहेलदेव विजय उत्साव जनपद में व्यालपक स्थाल पर मनाया जा रहा है, इसी में दोनो कार्यक्रम आयोजित है, किसी प्रकार मतभेद नही है। दोनो कार्यक्रमो की जिले के सियासी गलियारो में चर्चा हो रही है कि भाजपा के राजभरो में आपसी कलह के चलते ओमप्रकाश राजभर का विकल्पी कोई नही बन पा रहा है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: व्‍यापारी को जान से मारने के लिए अपहरण करने वाला आरोपी गिरफ्तार

गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक …