Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरुण की सादात आएगी बारात, पीएम मोदी ने दी बधाई

ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरुण की सादात आएगी बारात, पीएम मोदी ने दी बधाई

गाजीपुर। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के घर में शहनाई बजने वाली है। उनके छोटे बेटे अरुण राजभर की शादी रविवार को है। वाराणसी के सिंधौरा क्षेत्र स्थित आवास से बरात गाजीपुर के सदात जाएगी। इस शादी में यूपी के बड़े नेताओं के आने की संभावना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई पत्र भेजकर शादी के लिए शुभकामनाएं दी है। जहूराबाद विधानसभा सीट से विधायक व पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर की होने वाली बहू निकिता का भी वाराणसी से कनेक्शन है। वो यहां के एक कॉलेज से बीबीए की पढ़ाई कर रही हैं। बेटे की शादी के लिए राजभर ने पीएम मोदी समेत तमाम दिग्गज हस्तियों को निमंत्रण भेजा है। शुक्रवार शाम सुभासपा अध्यक्ष के सिंधौरा क्षेत्र स्थित आवास पर हल्दी की रस्म आयोजित की गई। इसमें परिजनों और रिश्तेदारों ने शिरकत की तो पार्टी के प्रमुख नेताओं का भी जुटान हुआ। पीएम मोदी ने ओमप्रकाश राजभर को बेटे की शादी की बधाई दी तो नवयुगल को आशीर्वाद भी दिया। उनके आमंत्रण को स्वीकारते हुए धन्यवाद दिया। पीएम ने लिखा कि अरुण और निकिता के विवाह का निमंत्रण पत्र पाकर प्रसन्नता हुई।  परिवार की खुशी में शामिल करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। वर-वधू को नवजीवन के शुभारम्भ की बधाई। शुभ लग्न की बेला में जीवन में खुशियों की सौगात लाए। विश्वास और मित्रता की डोर से दोनों सदा बने रहें। रिश्ते में स्नेह रहे। बेहतर तालमेल से जीवन आगे बढ़े और समय के साथ संबंध और अधिक गहरा और मजबूत हो। इसी कामना के साथ नव दंपती को दीर्घ, सुखद और सौभाग्य पूर्ण जीवन के लिए शुभकामनाएं और आशीष।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …