गाजीपुर। रोटरी मण्डल 3120 के मंडलाध्यक्ष रोटेरियन अनिल अग्रवाल जी कल रोटरी क्लब गाजीपुर के आधिकारिक यात्रा पर आए थे। शाम को स्थानीय ग्रैंड होटल में समाज के अंतिम पायदान से चयनित इन 10 लाभार्थियों को साईकिल देने के साथ ही इन सभी बच्चियों को प्रेरित किया की आप सभी पूरे मनोयोग के साथ अपनी पढ़ाई के साथ माता पिता के सपनों को पूरा करें साथ ही अपने लक्ष्य को पाने के लिए कठिन परिश्रम करें,रोटरी आपके सहयोग के लिए सदा तत्पर है। शाम को आयोजित सभा में रोटरी क्लब गाजीपुर के सत्र 2022~23 के किया कलापों को बारीकी से देखा और सेवा के क्षेत्र में किए जा रहे रोटरी के प्रयासों की सराहना किया।विशेष रूप से रक्तदान महादान,पौधारोपण,समाज में पीड़ित मानवता की सेवा के लिए सदा तत्पर रहते हुए समाज सेवा के लिए संकल्पित रहना। सभा को संबोधित करते हुए रोटरी मंडलाध्यक्ष जी ने रोटरी क्लब गाजीपुर के सदस्यों से कहा की आप पर्यावरण संरक्षण के लिए मिनी फारेस्ट और सरोवर को जिला प्रशासन के सहयोग से गोंद लीजिए साथ ही ब्लड डोनर बैंक बनाने पर जोर दिया जिससे किसी भी जरूरतमंद को आधी रात को भी ब्लड मिल सके। इस सभा को सह मंडलाध्यक्ष रोटेरियन वीरेन्द्र कपूर ने भी संबोधित किया। इस सभा में रोटरी सचिव राजेश सिंह ने क्लब के सत्र 2022~23के गतिविधियों से अवगत कराया,रोटरी अध्यक्ष सन्तोष केशरी ने क्लब के पदाधिकारियों के परिचय के साथ रोटरी मंडल के निर्देशानुसार कार्य को पूरा करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन रो सन्तोष कुमार वर्मा ने किया स्वागत रो डा उमेश चंद्र राय,धन्यवाद आभार रो असित सेठ मुख्य अतिथि का परिचय रो जिसान जिया ने किया। इस समारोह में राजेश प्रसाद,सलीम अंसारी,विशाल चौरसिया ,राजेंद्र केडिया,अनुराग गुप्ता,राजेश गुप्ता, डा राजेश सिंह, सी पी चौबे,संजर नसीर,मुकेश श्रीवास्तव,कामदेश्वर सिंह, रतन सिंह,सुप्रोतिम बागची, आनन्द जायसवाल उपस्थित थे।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह में विश्वनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी रायपुर गाजीपुर कैंपस में हुआ विशेष आयोजन
गाजीपुर। विश्वनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी कैंपस में राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम का …