Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गोपीनाथ हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में बच्‍चों के इलाज के साथ आंख, कान, नाक व गले के रोगों का हो रहा है सफल इलाज  

गोपीनाथ हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में बच्‍चों के इलाज के साथ आंख, कान, नाक व गले के रोगों का हो रहा है सफल इलाज  

गाजीपुर। जनपद के सुदूर ग्रामीण अंचल में स्थित गोपीनाथ हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर सनेहुआ सलामतपुर गाजीपुर में बच्‍चों के सभी प्रकार की समस्‍याओं और आंख, नाक, कान व गला रोग संबंधित इलाज सफलतापूर्वक किया जा रहा है। हास्पिटल के प्रबंध निदेशक शिवम त्रिपाठी ने बताया कि बच्‍चों के सभी प्रकार के रोगों का इलाज बाल रोग विशेषज्ञ डा. केएम सिंह के नेतृत्‍व में टीम कर रही है। बच्‍चों के सभी प्रकार टीके बुखार खांसी, टाईफाइड, पीलिया, मलेरिया, निमोनिया, दस्‍त, तपेदिक रोगों का इलाज बच्‍चों के गहन चिकित्‍सा नवजात की गहन‍ चिकित्‍सा, नेब्‍युलाइजर, कमजोर बच्‍चों के सफल इलाज की सुविधा उपलब्‍ध है। उन्‍होने बताया कि आंख, नाक, कान, गला रोग संबंधित का इलाज डा. नियाज अंसारी आई व ईएनटी, एमएस के द्वारा किया जा रहा है। जैसे कान में झनझनाहट, पर्दे का फट जाना, कम सुनाई देना व कान से पानी आना, आंखों में मोतियाबिंद, कम दिखाई देना, सिर दर्द, गले में दर्द होना, टांसिल का बढ़ जाना इन सभी बीमारियों का इलाज जापानी मशीन द्वारा किया जा रहा है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

नंदगंज में 8 से 14 मई तक किया जायेगा श्री शिव महापुराण का आयोजन

गाजीपुर । नंदगंज बाजार स्थित साई मैरेज हाल आगामी  8 मई से 14 मई तक …