Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गंगा में डूबे दो युवकों के परिजनों को राज्‍यमंत्री ने सौंपा 4-4 लाख का चेक

गंगा में डूबे दो युवकों के परिजनों को राज्‍यमंत्री ने सौंपा 4-4 लाख का चेक

गाजीपुर। विगत दिनों गंगा नदी में डूबने से तीन युवको की मृत्यु हुई थी जिसमें 01 युवक की लाश अभी प्राप्त नही हो सकी है। 02 मृतको के परिजनो को आपदा मोचक निधि से 04-04 लाख की राहत राशि का चेक राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार स्टांप एवं न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग उत्तर प्रदेश रविंद्र जायसवाल जी द्वारा हस्तगत कराया गया। मौके पर अध्यक्ष नगर पंचायत सपना सिंह, जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सरिता अग्रवाल,पूर्व विधायक जमानियां सुनीता सिंह, एवं अन्य पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: “एन.वाई. सुहासिनी सिनेमाज मल्टीप्लेक्स” में छोला-भटूरा फेस्टिवल शुरू – सुशील तिवारी

गाजीपुर। प्रसिद्ध मल्टीप्लेक्स “एन. वाई. सुहासिनी सिनेमाज मल्टीप्लेक्स” में स्वादिष्ट छोला-भटूरा फेस्टिवल की शुरुआत की …