Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / रोड कम रेल ब्रिज का राज्‍यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने किया स्‍थलीय निरीक्षण

रोड कम रेल ब्रिज का राज्‍यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने किया स्‍थलीय निरीक्षण

गाजीपुर। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार स्टांप एवं न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग उत्तर प्रदेश रविंद्र जायसवाल ने आर0बी0एन0एल द्वारा बनाने जा रहे बहुप्रतिक्षित रोड कम रेल ब्रिज का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी आर्यका अखौरी तक आर0बी0एन0एल0 के अधिकारियों तथा भा0 जनता पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित थे। प्रभारी मंत्री जी ने सर्व प्रथम घाट स्टेशन स्थित आडिटोरियम हाल में रेलवे अधिकारियों संग बैठक ली। बैठक में रेलवे अधिकारी द्वारा मा0 प्रभारी मंत्री जी को प्रोजेक्टर के माध्यम से कराये जा रहे कार्यो की विस्तार से जानकारी दी गयी। बैठक के दौरान जनपद प्रभारी मंत्री ने अगले एक सप्ताह बाद एन0एच0आई0 के अधिकारियों के साथ भी बैठक करने का निर्देश दिया। आर0बी0एन0एल के अधिकारियों ने बताया गया कि ताड़ी घाट से घाट स्टेशन तक का कार्य माह नवम्बर, 2023 तक पूर्ण करा लिया जायेगा। बैठक के उपरान्त जनपद प्रभारी मंत्री ने गंगा पुल पार मिल रहे तीनो ट्रान्सपोर्ट स्थल का निरीक्षण किया तथा इंजन चालित ट्राली से रेल कम रोड ब्रिज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी आर्यका अखौरी तथा आर0बी0एन0एल के अधिकारी तथा पार्टी के नेतागण शामिल थे। पुल के निरीक्षण के उपरान्त मंत्री ने प्रेस प्रतिनिधियो से वार्ता के दौरान बताया कि हम लोग विकास को तीर्थ मानते है। केवल मन्दिर व मस्जिद तीर्थ नही है बल्कि विकास हमारा एक तीर्थ स्थान है। जब विकास होता है तो आम जनता का भला होता है एवं देश व समाज का कल्याण होता है। हम लोगो के द्वारा विकास के कार्यो का लगातार भ्रमण कर निरीक्षण किया जा रहा हैै कि विकास का कार्य प्रगति में है या नही, कार्य कही रूका तो नही, यह हमारा व सभी का दायित्व है कि विकास के कार्यो को एक तीर्थ का कार्य समझ कर किया जाय। कार्य की गति क्या है , इसमे कोई दिक्कत तो नही हो रहा है हमारा उद्देश्य है कि कोई भी विकास/निर्माण कार्य हो वह  जल्द से जल्द बने तभी जाकर देश को समर्पित होगा जिससे आमजन को लाभ होगा। प्रभारी मंत्री ने बताया कि 1962 में जनपद गाजीपुर के स्व0 सांसद जी विश्वनाथ गहमरी ने लोक सभा में ये सवाल उठाये थे कि गाजीपुर में ताड़ीघाट से दिलदारनगर के बीच में रेल लाईन बनना चाहिए था। इस क्रम मे पटेल आयोग बनाया गया जिसमें 10 बिन्दुओं पर चर्चा की गयी उसमें जनपद गाजीपुर का एक बिन्दु रहा कि दिलदारनगर से ताड़ीघाट मार्ग तक रेलवे का आवागमन होना चाहिए। लगभग 55-56 वर्ष बीतने के बाद 2016 में मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने संज्ञान लिया तब जनपद गाजीपुर को 1400 सौ करोड़ रूपये की धनराशि प्रदान की जिससे जनपद गाजीपुर में रेल कम ओवरब्रीज का नया निर्माण कार्य प्रारम्भ किया गया। प्रथम फेज तैयार हो गया है दूसरा फेज नवम्बर, 2023 तक तैयार हो जायेगा । जल्द ही मा0 प्रधानमंत्री जी इस ब्रीज का लोकापर्ण करेगे। इसके बन जाने से हमारी जो दूरिया है वो कम हो जायेगी आम जनता को राहत होगी। उन्होने बताया कि नीचे टेªन उपर रोड होने से आम जनमानस का समय बचेगा। बैठक तथा निरीक्षण के दौरान रेलवे के अधिकारी, जिलाध्यक्ष भानू प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, पूर्व विधायक जमानियॉ सुनिता ंिसह, मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, उपजिलाधिकारी सदर, भाजपा पार्टी पदाधिकारी रामनरेश कुशवाहा, प्रवीण सिंह, सुनिल सिंह, पप्पू सिंह, भाजपा मीडिया प्रभारी शशिकान्त विश्वकर्मा एवं अन्य रेलवे के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

तीसरे चरण का चुनाव कराने के लिए पुलिस बल को एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

गाजीपुर। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के दृष्टिगत तृतीय …