गाजीपुर। प्रदेश के बीर बहादुर सिंह की सरकार में तीन विभागों के मंत्री रहे स्व. रामनाथ मुंशी के पौत्र युवा उद्यमी एवं आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के मेम्बर अनिल सोनकर (54) का सोमवार की देर रात आजमगढ़ स्थित एक अस्पताल में इलाज के दौरान हार्ट अटैक से निधन हो गया। देररात करीब ढाई बजे पैतृक आवास पर एम्बुलेंस से शव लाये जाने के बाद कोहराम सा मच गया और निःशब्द परिजन रोने-बिलखने लगे। वहीं नगरवासी भी एक कर्मठ और जुझारू नेता के खोने के गम से काफी मर्माहत दिखे। हंसमुख और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी रहे अनिल सोनकर की न सिर्फ राजनीति में बल्कि सामाजिक क्षेत्र में भी अच्छी पकड़ रही। उनका गाजीपुर और आजमगढ़ जनपद के कई स्थानों पर पेट्रोल पंप संचालित है। पिता राजेन्द्र सोनकर प्राथमिक विद्यालय के हेडमास्टर से सेवानिवृत्त हैं, जिनकी चार पुत्रों में वह सबसे बड़े रहे। वहीं उनके छोटे भाई विमल सोनकर सपा नेता तथा कालेज प्रबंधक हैं, सबसे छोटे अंजनी सोनकर सेक्रेट्री हैं। वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं। अंतिम संस्कार मंगलवार को सैदपुर के जौहरगंज स्थित श्मशान घाट पर किया गया। मुखाग्नि इकलौते पुत्र वरुणदेव मुंशी उर्फ प्रिन्स ने दी। अंतिम संस्कार में सभी दलों के वर्तमान एवं पूर्व जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों सहित कालेज प्रबंधन से जुड़े लोग तथा काफी संख्या में नगरवासी व शुभेच्छुजन शामिल रहे।
