Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / 11 जून को ददरीघाट में लगेगा निशुल्‍क हृदय जांच शिविर- डा. एके श्रीवास्‍तव

11 जून को ददरीघाट में लगेगा निशुल्‍क हृदय जांच शिविर- डा. एके श्रीवास्‍तव

गाजीपुर। डिवाइन हार्ट एंड मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल लखनऊ के चेयरमैन डा. एके श्रीवास्‍तव ने बताया कि मैं उन लोगों में शामिल हो गया हूं, जो मुझे व्यक्तिगत रूप से जानते हैं। यदि नहीं, तो मैं ग्राम अगस्ता, जिला गाजीपुर का रहने वाला हूं। इससे पहले, मैं SGPGIMS में कार्डियक सर्जरी विभाग का प्रोफेसर और प्रमुख था और वर्तमान में लखनऊ में डिवाइन हार्ट और मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल का अध्यक्ष था। हालाँकि, मैं अगस्ता में डिवाइन हार्ट पब्लिक स्कूल और अन्य कृषि गतिविधियों की देखभाल के लिए हर महीने गाजीपुर जाता हूँ, लेकिन कोरोना के बाद मैंने कोई फ्री हार्ट चेकअप कैंप नहीं लगाया, जो गाजीपुर के लोगों की नियमित गतिविधि थी. हमने तय किया है कि महीने के हर दूसरे रविवार को हम गाजीपुर और उत्तर प्रदेश राज्य के अन्य हिस्सों में स्वस्थ हृदय के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित करेंगे और उन लोगों का इलाज भी करेंगे, जिन्हें दिल की बीमारी है। लखनऊ का डिवाइन हार्ट एंड मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल एक प्रसिद्ध और प्रसिद्ध हार्ट हॉस्पिटल है, जिसका उद्घाटन भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ने किया था और समारोह की अध्यक्षता श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 3 मार्च 2006 को की थी। इस दूसरी सुनदी पर, हमने 11 जून को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक दादरी घाट, गाजीपुर स्थित विकास भवन में एक निःशुल्क हृदय जांच शिविर का आयोजन किया है, जिसकी स्थापना स्वर्गीय राजेश्वर सिंग एडवोकेट और एक महान राजनेता ने की थी। मुझे विश्वास है कि आप सभी हमारे सहयोग से बहुत लाभान्वित होंगे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …