गाजीपुर। महात्मा ज्योति राव फुले पब्लिक स्कूल जगदीश पुरम गाजीपुर द्वारा पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण किया गयाl वृक्षारोपण का शुभारंभ विद्यालय के संस्थापक माननीय जगदीश सिंह कुशवाहा पूर्व सांसद के कर कमलों द्वारा किया गयाl उन्होंने बताया कि पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने में सबसे बड़ा योगदान वृक्षों का ही है इसलिए हमें पेड़ पौधे लगाने पर विशेष ध्यान देना चाहिएl प्रत्येक व्यक्ति को एक पौधा प्रतिवर्ष अवश्य लगाना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक राजेश कुशवाहा, प्रधानाचार्य सुदर्शन सिंह कुशवाहा व शिक्षक गण महजबीन बानो, ओम प्रकाश यादव, रूपेश कुमार ,रंजन मिश्रा ,दीपक कुमार, अतुल वर्मा ,मोहित कुमार, मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे।
