Breaking News
Home / अपराध / पुलिस मुठभेड़ में बिहार के चार बदमाशों को गाजीपुर पुलिस ने पकड़ा, एक को लगी गोली

पुलिस मुठभेड़ में बिहार के चार बदमाशों को गाजीपुर पुलिस ने पकड़ा, एक को लगी गोली

गाजीपुर। जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। मुठभेड़ के बाद बिहार के बक्सर जनपद निवासी चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया। इनमें से एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही एसपी सिटी घटना स्थल पर पहुंचे और मातहतों से जानकारी लेने के बाद आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। गिरफ्त में आए बदमाशों की अपराधिक इतिहास जांच की जा रही है। अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना भांवरकोल व स्वाट टीम को मुखबिर से सूचना मिली क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्रॉली चोर सक्रिय हैं। सूचना पर थाना भांवरकोल व स्वाट टीम ने अवथही मोड़ पर चेकिंग शुरू की। इस दौरान बाइक सवार तीन बदमाश आते दिखे। अवथही मोड़ पर तैनात पुलिस टीम ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो शातिर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया और भागने लगे। हड़बड़ाहट में 100 मीटर आगे जाकर बदमाशों की बाइक फिसल कर गिर गई। इसके बाद बदमाश पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर करने लगे। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। भाग रहे उसके दो साथियों को दौड़ाकर पकड़ लिया गया। इनका एक अन्य साथी जो चोरी की ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर पीछे से आ रहा था वह पुलिस को देखकर ट्रैक्टर छोड़कर भागने लगा। पुलिस ने उसे भी दौड़ाकर पकड़ लिया। घायल बदमाश को पीएचसी गोडसर भेजा गया। गिरफ्त में आए बदमाशों की पहचान बक्सर जिले के इटाढ़ी निवासी हरेंद्र कुमार सिंह निवासी, सुनील सिंह यादव, रघु चौहान और कुकड़ा निवासी रवि रंजन रजक के तौर पर हुई। मुठभेड़ में रवि को गोली लगी है। उसके खिलाफ बक्सर और गाजीपुर जनपद के अलग-अलग थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली

गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्‍यक्ष आमि‍र अली के नेतृत्‍व में साबिर अली …