गाजीपुर। आईडी मेमोरियल ग्रुप आफ कालेज के चेयरमैन आनंद कुमार सिंह ने बताया कि लोकप्रिय यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के जन्मदिन पांच जून पर कालेज परिसर में हर वर्ष की भांति रक्तदान शिविर लगाया जायेगा। इसमे करीब 500 लोग रक्तदान करेंगे। उन्होने बताया कि रक्तदान महादान होता है। अत: इस अवसर पर रक्तदान कर समाज और देश की सेवा में युवा योगदान करेंगे। इस अवसर पर सुंदरकांड, वृक्षारोपण आदि कार्य होंगे।
