Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / राजनीति में सबसे पहले भाजपा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म का किया प्रयोग- राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल

राजनीति में सबसे पहले भाजपा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म का किया प्रयोग- राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल

गाजीपुर। पिछले 9 वर्षों में देश में आर्थिक, सामाजिक और वैश्विक स्तर पर एक अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। इसका मूल कारण देश में एक सशक्त और मजबूत नेतृत्व है। जो आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के रूप में हम सबको मिला है। उपरोक्त बातें झारखंड प्रदेश के चतरा लोकसभा के सांसद सुनील कुमार सिंह जी ने आज मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित सोशल मीडिया संवाद में बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने कहा की तकनीक के इस युग में सोशल मीडिया प्लेटफार्म का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है। तीव्र तकनीकी माध्यम से सूचनाओं और अन्य महत्वपूर्ण डांटाओ को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचा सकते है। आज सरकार के विकास के गति से लोगों को अवगत कराने में यहां उपस्थित सोशल मीडिया वैलेंटियर्स का विशेष योगदान है। उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जयसवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पिछले 9 वर्षों में विकास की एक नई इबारत लिखी है। सोशल मीडिया का उपयोग और उसके क्रिया कलापों का राजनैतिक प्रयोग भारतीय जनता पार्टी के सोशल मीडिया के साइबर योद्धाओं ने ही लोगों को सिखाया है। भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती कमलावती सिंह ने कहा केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने का काम आज भाजपा के आईटी और सोशल मीडिया के कार्यकर्ताओं ने किया है। संगठन कैसे सुचारू और व्यवस्थित चले इसमें भी इनका का महत्वपूर्ण योगदान है। मुझे यह कहने में गुरेज नहीं है कि भाजपा संगठन का यह महत्वपूर्ण अंग है। भाजपा जिलाअध्यक्ष भानु3प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि की 2014 से लेकर 2023 के मध्य भारतीय जनता पार्टी को केंद्र तथा विभिन्न प्रदेशों में मिली जीत में सबसे महत्वपूर्ण योगदान सोशल मीडिया का रहा है, और उनसे भी महत्वपूर्ण हमारे सोशल मीडिया के कार्यकर्ता है। जिन्होंने सरकार की योजनाओं के साथ-साथ विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब देते उनको निरुत्तर करने का कार्य किया है। कार्यक्रम को जिला प्रभारी अशोक कुमार मिश्रा तथा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्ण बिहारी राय ने भी संबोधित किया। सोशल मीडिया विभाग के जिला संयोजक कार्तिक गुप्ता ने कार्यक्रम के आयोजन का स्वरूप सबके समक्ष रखा तथा आईटी विभाग के जिला संयोजक आलोक शर्मा ने उपस्थित अतिथियों तथा वॉलिंटियर्स का स्वागत अपने संबोधन से किया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित अतिथियों ने भाजपा के महामनीषी पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलन कर किया। तत्पश्चात जिला संयोजक द्वय आलोक शर्मा और कार्तिक गुप्ता, शनि चौरसिया, नीतीश दुबे, दीपक सिंह तथा सोनम शर्मा ने अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर किया। जिलें के सर्वश्रेष्ठ चार साइबर योद्धाओं को स्मृति चिन्ह और पुष्प गुच्छ देकर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन नंदगंज मंडल के अध्यक्ष विनीत कुमार शर्मा ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय, दयाशंकर पांडेय, अवधेश राजभर तथा प्रवीण सिंह, श्याम राज तिवारी, सुनीता सिंह, परीक्षित सिंह, गुलाम कादिर राइनी, रासबिहारी राय, सुनील कुमार गुप्ता, अखिलेश सिंह, अभिनव सिंह, अविनाश सिंह, साधना राय, गर्वजीत सिंह, प्रमोद गुप्ता, निमेष पांडेय, जेपी चौरसिया, विष्णु सिंह, राकेश राय, आईटी और सोशल मीडिया के विधानसभा संयोजक तथा सैकड़ों की संख्या में वैलेंटियर्स उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: राजनैतिक पार्टियो के पदाधिकारियो के उपस्थिति में डीएम ने किया ईवीएम का रेंडमाइजेशन

गाजीपुर! लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका …