गाजीपुर। बसपा के मुख्य जोन प्रभारी घनश्याम चंद्र खरवार ने बताया कि बसपा सुप्रीमो मायावती जी के निर्देश पर गाजीपुर के जिला कार्यकारिणी में परिवर्तन किया जा रहा है। जिसमे जिलाध्यक्ष पद पर दूधानाथ उर्फ बुझारत राजभर, जिला उपाध्यक्ष युसुफ अली उर्फ परवेज खां, महासचिव सुरेंद्र राम, जिला कोषाध्यक्ष अभय नारायण चौबे, कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद प्रभाकर व श्याम बिहारी राम नियुक्त किये गये हैं। जिला बीबीएफ के संयोजक रामरति राम और जिला संयोजक बामसेफ दयालु राम बौद्ध को बनाया गया है।
