गाजीपुर। दो हजार रुपये के नोटों को बदलने की प्रक्रिया जिले के सभी बैंकों में शुरू हो गई। हालांकि, किसी भी बैंक में लाइन नहीं लगी है। सामान्य दिनों की तरह ही लेन-देन की प्रकिया चल रही है। एलडीएम जिला अग्रणी बैंक यूबीआई ने बताया कि भीड़ अधिक होने पर अलग से काउंटर बनाया जाएगा, अन्यथा प्रतिदिन के लेनदेन की प्रक्रिया में ही शामिल रहेगा। एक साथ दो हजार रुपये के अधिकतम 10 नोट बदलने के लिए किसी फार्म या पहचान पत्र(आइडी) की आवश्यकता नहीं है। किसी भी बैंक शाखा में बदले जाएंगे या फिर बैंक खाता में उपभोक्ता जमा कर सकते हैं। 2000 रुपये के नोटों को अपने खाते जमा करने के लिए आरबीआइ ने कोई सीमा नहीं तय की है। इसके लिए अपने ग्राहक को जानो (KYC) के मानदंडों और अन्य लागू वैधानिक आवश्यकताओं को पूरा करना होगा। एलडीएम ने बताया कि कोई भी व्यक्ति एक दिन या दूसरे दिन चाहे जितनी बार जमा कर सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति अधिकतम 10 नोट से अधिक बदलने या जमा करने के लिए ले जाता है तो उससे केवल जानकारी ली जाएगी।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …