Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / कार्यकर्ताओं की मेहनत और नगर की जनता के आशीर्वाद से सीधी लड़ाई में भी भाजपा ने बनाया जीत का इतिहास- विनोद अग्रवाल  

कार्यकर्ताओं की मेहनत और नगर की जनता के आशीर्वाद से सीधी लड़ाई में भी भाजपा ने बनाया जीत का इतिहास- विनोद अग्रवाल  

गाजीपुर। भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत और नगरपालिका गाजीपुर के सम्‍मानित मतदाताओं के आशीर्वाद और स्‍नेह से भाजपा चेयरमैन पद के लिए सपा से सीधी लड़ाई में भारी मतों से विजयी हुई है। नवनिर्वाचित अध्‍यक्ष सरिता अग्रवाल के प्रतिनिधि विनोद अग्रवाल पूर्वांचल न्‍यूज डाट काम को बताया कि भाजपा के ऐतिहासिक जीत की वजह नगर के सर्वांगिण विकास व स्‍वकर में 50 प्रतिशत माफ कर अपने वादे को पूरा करने का है। उन्‍होने बताया कि बीएसपी ने पहली बार प्रत्‍याशी बदला और बिना जनाधार वाले व्‍यक्ति को प्रत्‍याशी बनाया। सपा ने भी अपना प्रत्‍याशी बदलकर जाति समीकरण के आधार पर उम्‍मीदवार का चयन किया। जिससे सपा के नेता यह मान चुके थे कि नगरपालिका गाजीपुर के अध्‍यक्ष पद के चुनाव में सपा भारी मतों से जीतेगी। भाजपा ने अग्रवाल दंपत्ति पर पुन: भरोसा जताते हुए सरिता अग्रवाल को टिकट दिया। उन्‍होने बताया कि पिछली बार 2017 के चुनाव में त्रिकोणात्‍मक संघर्ष में भाजपा 2750 मतों के अंतर से सपा से जीती थी। लेकिन विपरित परिस्थितियों में सपा से सीधी लड़ाई होने के बावजूद भी भाजपा 3353 मतों से विजयी हुई। उन्‍होने बताया कि तीसरे कार्यकाल में नगर का सर्वांगिण विकास, पोखरों का सुंदरीकरण, नगरपालिका क्षेत्र का विस्‍तार, कूड़ा निस्‍तारण प्‍लांट पर तेजी से कार्य कराना, स्‍वकर समायोजन योजना की कार्रवाई कराना प्राथमिकता है। शपथ लेते ही युद्ध स्‍तर पर विकास कार्य शुरु हो जायेंगे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

नंदगंज रेलवे स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनों का ठहराव न होने से यात्रियों में परेशानी

गाजीपुर। शहीदों की धरती नंदगंज रेलवे स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनों का ठहराव न रहने की …