Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गोपीनाथ हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर सनेहुआ सलामतपुर गाजीपुर में हृदय, किडनी, सांस व पेट संबंधित रोगों का हो रहा है सफलतापूर्वक इलाज  

गोपीनाथ हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर सनेहुआ सलामतपुर गाजीपुर में हृदय, किडनी, सांस व पेट संबंधित रोगों का हो रहा है सफलतापूर्वक इलाज  

गाजीपुर। गोपीनाथ हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर सनेहुआ सलामतपुर गाजीपुर में ग्रामीण अंचल से आये हुए किसान, गरीब और आमजनों का इलाज सफलतापूर्वक हो रहा है। डाक्‍टर अफजाल अख्‍तर एमबीबीएस, एफआईडीएम लखनऊ जनरल फिजिशियन के नेतृत्‍व में हृदय संबंधित रोग जैसे चलने पर सीने में दर्द होना, सांस फूलना, शूगर, थायराईट, हापरटेंशन, टीबी, अस्‍थमा, लंबे समय से सर्दी या जुखाम होना, फेफड़े के झिल्‍ली में पानी आना, किडनी संबंधित रोग, पेशाब में परेशानी, पथरी, पेट संबंधित रोग, हेपेटाइटिस, लीवर खराब हो जाने संबंधित रोगों का इलाज किया जा रहा है। यहां पर 24 घंटे इमरजेंसी सेवा, एमबुलेंस, पैथोलाजी और ईसीजी की व्‍यवस्‍था है। हास्पिटल में आईसीयू, एनआईसीयू और फिजियो थैरेपी की भी व्‍यवस्‍था है। इमरजेंसी में मोबाइल नम्‍बर 9118622557 पर संपर्क कर सकते हैं।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

नंदगंज में 8 से 14 मई तक किया जायेगा श्री शिव महापुराण का आयोजन

गाजीपुर । नंदगंज बाजार स्थित साई मैरेज हाल आगामी  8 मई से 14 मई तक …