Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गौतम बुद्ध जयंती समारोह में बोले स्‍वामी प्रसाद मौर्या- पंचशील व अष्‍टांगिक मार्ग से ही होगा सबका भला

गौतम बुद्ध जयंती समारोह में बोले स्‍वामी प्रसाद मौर्या- पंचशील व अष्‍टांगिक मार्ग से ही होगा सबका भला

गाजीपुर। राम प्रसाद कुशवाहा स्मारक इंटर कॉलेज छावनी लाइन गाज़ीपुर में तथागत गौतम बुद्ध जयंती समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी प्रसाद मौर्य जी राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी पार्टी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज शिष्टाचार राष्ट्रगान तत्पश्चात तथागत भवन में दीप प्रज्ज्वलन एवं त्रिशरण पाठ व पंचशील पाठ से किया गया। तत्पश्चात भंते धम्म शरण जी द्वारा सामूहिक रूप से सभी को त्रिशरण एवं पंचशील पाठ कराया गया। इस अवसर पर डॉ रविंद्र मौर्य प्रदेश अध्यक्ष SAC जी द्वारा भगवान गौतम बुद्ध के धमकी वर्तमान भारत में प्रासंगिकता पर विचार रखा गया उन्होंने कहा कि बुद्ध के बताए मार्ग पर चलकर ही हमारा देश एकता के सूत्र में बढ़ सकता है तथा जाति संप्रदाय से ऊपर उठकर मानवता के गुण से भर सकता है। इस अवसर पर पूर्व विधायक माननीय उमाशंकर कुशवाहा जी द्वारा सभी अतिथियों का सम्मान व आभार व्यक्त किया गया अपने विचार रखते हुए विधायक जी ने कहा कि बुद्ध के धम्म की प्रासंगिकता जितना ढाई हजार वर्ष पहले थी उतनी ही आज भी है समाज में फैल रही द्वेष की भावना कांत बुद्ध के मार्ग पर चलकर ही किया जा सकता है। इस अवसर पर नेपाल सरकार में मंत्री रहे माननीय श्री के समान शाक्य ने कहा कि भारत नेपाल के संबंधों को बुध के विचारों द्वारा ही प्रकार किया जा सकता है और एक दूसरे की प्रगति में भी सहयोग किया जा सकता है इस अवसर पर मुख्य अतिथि रहमानी स्वामी प्रसाद मौर्य जी ने भी कहा कि बुद्ध के विचार पूर्व में भी प्रासंगिक थे और आज के वर्तमान परिवेश में तो और भी प्रासंगिक हो गए हैं उनके बताए पंचशील के पाठ व अष्टांगिक मार्ग से ही हम सबका भला होगा मानवता का संदेश दिया जा सकेगा बुध के संदेशों से भारत ही नहीं अपितु पूरे विश्व को एक सूत्र में बांधा जा सकता है और हमारा देश फिर से विश्व गुरु बन सकता है कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री देवनाथ कुशवाहा पूर्व अध्यक्ष अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा गाजीपुर द्वारा की गई इस अवसर पर सदर विधायक श्री जय किशन साहू जंगीपुर विधायक डॉ वीरेंद्र यादव ने भी विचार व्यक्त किया कार्यक्रम में पूर्व एमएलसी स्त्री बृजभूषण कुशवाहा पूर्व विधायक राम नारायण कुशवाहा शिवजी वर्मा दिनेश कुशवाहा रामेश्वर कुशवाहा जमानिया ब्लाक प्रमुख संतोष कुशवाहा पूर्व जिला पंचायत सदस्य धनंजय मौर्य कुशवाहा अजय कुशवाहा गोपाल यादव अध्यक्ष समाजवादी पार्टी रामधारी यादव पूर्व अध्यक्ष समाजवादी पार्टी आदि मौजूद रहे मंच का संचालन के द्वारा किया गया अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक गाजीपुर अजय कुशवाहा द्वारा जनपद से आए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया गया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

काशीनाथ इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल अतौली बांकीखुर्द बाराचवर गाजीपुर: 10वीं के परीक्षाफल में छात्र-छात्राओं का रहा शत-प्रतिशत रिजल्ट

गाजीपुर। काशीनाथ इंटरनेशनल पब्लिक स्‍कूल अतौली बांकीखुर्द बाराचवर गाजीपुर के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई बोर्ड के …