गाजीपुर। अधीक्षण अभियंता राकेश मोहन के निर्देशन पर विद्युत वितरण खंड द्युतीय आमघाट के अधिशासी अभियंता संजीव कुमार एवं सहायक अभियंता सुधीर कुमार के नेतृत्व में रौजा उपकेंद्र के मोहल्ला चंद्रशेखर नगर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमे 21 लोगो को मीटर बाईपास कर मौके पर विद्युत उपभोग करते हुवे पकड़े गए जिनमें सभी लोगो के खिलाफ विद्युत चोरी एवम राजस्व नुकसान में बिजिलेंस थाने रौजा पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया, वही तीन लोगो का जला मीटर बदलकर मौके पर नया मीटर स्थापित किया गया एवम 9 लोगो का लोड बढ़ाया गया। वही 12 लाख के बकाया पर चार लोगो की लाइट खोली गई। सहायक अभियंता सुधीर कुमार ने बताया कि रौजा छेत्र में बराबर लो वोल्टेज,ओभार लोड ट्रांसफार्मर,मीटर बाईपास की शिकायत बार बार मिल रही थी जिसमे चेकिंग के दौरान 21 लोगो के ऊपर विद्युत चोरी में कार्यवाही की गई है। आगे भी इसी तरह की कांबिंग इस क्षेत्र में चलता रहेगा। आगे उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील किया की जनहित में बिजली बचाए एवम विद्युत चोरी कत्तई ना करे,कोई भी मीटर बाईपास करके विद्युत उपभोग ना करे, एवम समय से अपने अपने बिल का भुगतान अवश्य करे। चेकिंग टीम में मुख्य रूप से अवर अभियंता अमित गुप्ता, जीएमटी वेदांत त्रिपाठी सहित मीटर रीडर,संविदा कर्मी मौजूद रहें।
