गाजीपुर। व्यक्ति का सार्वजनिक जीवन में सामाजिक होना उसको संतुष्टि तो देता ही है लेकिन जब एक जनप्रतिनिधि सामाजिक कार्यों के साथ अपनी पहचान बना लेता है तो जनहित से जुड़े उसके कार्यों का फल भी समाज में जरूर मिलता है, ऐसा ही आज के किरदार हैं आमघाट कालोनी के युवा समाजसेवी “सोमेश राय” जो मात्र 27 साल की आयु में दूसरी बार नगर पालिका परिषद गाजीपुर के वार्ड नं. 21 महात्मा गांधी नगर “आमघाट” से दोबारा भरी मतों से चुनाव जीतकर सभासद चुनें गए हैं। आपको बता दें कि सोमेश राय इस बार 81.38 फीसदी मत पाकर गाजीपुर में सबसे अधिक अंतर से जीतने वाले जनप्रतिनिधि बन गए हैं। सोमेश राय के वार्ड नं. 21 में कुल 2716 मतों के सापेक्ष 1247 मत पड़े थे, जिसमें 33 मत अवैध हो गए थे, जबकि 988 मत सोमेश को मिले थे, जबकि बाकी दो अन्य प्रत्याशियों की जमानत भी नहीं बच सकी। गाजीपुर नगर पालिका परिषद में भाजपा की चेयरमैन सरिता अग्रवाल के साथ कुल 25 वार्डों में 14 सभासद भाजपा के सिंबल से जीते हैं, और सभी 25 वार्डों में सोमेश सबसे ज्यादा अंतर से जीतने वाले सभासद हैं, सोमेश का कहना है कि इस बार शीर्ष नेतृत्व के आशीर्वाद से वार्ड के साथ पूरे नगर को स्वच्छ सुंदर और आदर्श नगर पालिका बनाने का संकल्प हम लोगों ने लिया है जिसे इस बार बोर्ड दमदारी से पूरा करेगा।
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर नगर पालिका में सबसे ज्यादा रिकार्ड मतों से जीतने वाले सभासद बने भाजपा के सोमेश राय
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …