गाजीपुर। डालिम्स सनबीम स्कूल, गांधीनगर मे सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10 के रिजल्ट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले एवं रैंक होल्डर बच्चों को एसडीएम मुहम्मदाबाद श्री भरत भार्गव जी, तहसीलदार मुहम्मदाबाद एवं नायब तहसीलदार मुहम्मदाबाद ने मोमेंटो एवं मेडल देकर सम्मानित किया | प्रथम रैंक होल्डर 94.8% मार्क्स प्राप्त करने वाली नंदिनी राज चौधरी, 91.2% मार्क्स प्राप्त करके द्वितीय रैंक प्राप्त करने वाले ओंकार पांडेय एवं 88% मार्क्स प्राप्त करने वाले तृतीय रैंक होल्डर शिवम यादव को सम्मानित किया गया | तदुपरांत अच्छा नंबर प्राप्त करने वाले एवं एकल विषयों के टापर्स को भी सम्मानित किया गया |तदुपरांत एसडीएम भारत भार्गव ने बच्चो को प्रोत्साहित करते हुआ कहा कि यह बस एक शुरुआत है | आप सभी इसी लग्न से पढ़ाई करते रहे एवं साथ ही प्रतियोगि परीक्षाओं की भी तैयारी करते रहे |निदेशक हर्ष राय ने अंत मे सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया |उक्त अवसर पर दिवाकर पांडे, टुनटुन राय, राकेश रंजन, विनोद शर्मा एवं अन्य लोग उपस्थित रहे |
