गाजीपुर। समाजसेवी एवं कर्मचारी नेता विवेक सिंह शम्मी ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को पत्र लिखकर समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। पत्र में विवेक सिंह शम्मी ने समाजवादी पार्टी के सदर विधायक जैकिशन साहू पर आरोप लगाया है कि सदर विधायक जैकिशनू साहू ने साजिश कर के भाजपा के प्रत्याशी को जीत दिलाने के उद्देश्य से व्यक्तिगत हित को पार्टी हित से उपर रखते हुए टिकट आवंटन के लिए बनायी गयी कोर कमेटी के निर्णय को दरकिनार कर मेरा टिकट कटवा दिया। विधायक जैकिशन साहू ने प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को पार्टी के लिए कोई काम न करने की धमकी देते हुए उनके हिसाब से टिकट न मिलने की स्थिति में सपा कार्यालय में स्वयं को चपरासी बनाने की बात कहते हुए अनावश्यक दबाव बनाकर भाजपा के हित में मेरा टिकट कटवा दिया। इस बात का प्रमाण वीडियो रिकार्डिंग मेरे पास है। उन्होने कहा कि विधायक द्वारा एक कार्यकर्ता से टिकट वितरण में किये गये ऐसे व्यवहार से मैं काफी मर्माहत हूं इसलिए सपा से इस्तीफा दे रहा हूं। श्री सिंह ने पत्र में उल्लेख किया है कि 2012 के नगरपालिका गाजीपुर के चुनाव में निर्दलीय के रुप में हमने 4200 वोट प्राप्त किया था। 2017 में मेरी माता जी सपा प्रत्याशी प्रेमा सिंह को 13 हजार मत प्राप्त हुए थे। इसके बावजूद भी मेरा टिकट काट दिया गया।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
पब्लिक स्कूल एसोसिएशन गाजीपुर के खेलकूद प्रतियोगिता में एमजेआरपी पब्लिक स्कूल प्रथम
गाजीपुर। पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के द्वारा जिला स्तरीय अंतर स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत दो …