गाजीपुर। नगर पालिका गाजीपुर के अध्यक्ष के चर्चित चुनाव में मतदान समाप्ति के बाद प्राप्त सूचनाओ के अनुसार इस बार भाजपा और समाजवादी पार्टी की सीधी टक्कर दिखाई दे रही है। बसपा और कांग्रेस के प्रत्याशियो के प्रति मतदाताओ में बहुत उत्साह देखने को नही मिला। वहीं नगर पालिका गाजीपुर में सबसे कम मतदान 47.58 प्रतिशत हुआ। जिसको लेकर राजनैतिक गलियारो में काफी चर्चाएं है क्योंकि इस बार मुस्लिम मतदान केंद्रो पर भारी संख्या में मुस्लिम मतदाताओ ने मतदान किया है। विजय श्री किसके गले में पड़ेगी यह तो मतगणना के दिन 13 मई को ही पता चलेगा, लेकिन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी दिनेश यादव ने कार्यकर्ताओ के नाम पर लड़ी चुनाव में जिले में चर्चा बन गया है।
