Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / टिकट कटने के बाद भी ईदगाह पर सेवा में डटे रहे शम्‍मी सिंह, बोले- चुनाव लड़ना मेरी प्राथमिकता नहीं, समाजसेवा ही मेरी पहचान

टिकट कटने के बाद भी ईदगाह पर सेवा में डटे रहे शम्‍मी सिंह, बोले- चुनाव लड़ना मेरी प्राथमिकता नहीं, समाजसेवा ही मेरी पहचान

शिवकुमार

गाजीपुर। नगरपालिका गाजीपुर अध्‍यक्ष पद के लिए समाजवादी पार्टी से टिकट कटने के बावजूद समाजसेवी विवेक सिंह शम्‍मी आज विशेश्‍वरगंज के ईदगाह पर नमाज के बाद मुस्लिम भाइयों की सेवा में लगे रहे इस बात की चर्चा नगर में जोरों पर थी। खासकर मुस्लिम समाज में यह चर्चा थी कि टिकट कटने के बाद भी शम्‍मी भाई हम लोगों से वादा नही तोड़े और हम लोगों के बीच सुख-दुख में बने रहे। शम्‍मी सिंह ने ईद के अवसर पर नमाजियों के लिए ईदगाह पर बोतल का पानी, चाय, फ्रूटी, नमकीन, बिस्‍किट आदि का व्‍यवस्‍था किये रहे जिससे कि तेज धूप में नमाज पढ़ने के बाद प्‍यासे मुस्लिम भाइयों को जलपान कराया जा सके। शम्‍मी सिंह पूर्वांचल न्यूज डाट काम को बताया कि गाजीपुर नगर में मेरी पहचान समाजसेवी के रुप में है और इस पहचान को कायम रखने के लिए जीवन भर संघर्ष करता रहूंगा। शम्‍मी सिंह के साथ इमरान अंसारी, राजेश प्रजापति, धर्मेंद्र सिंह, सैजी, सूरज, इंद्रीवर वर्मा, आदि लोग सेवा में डटे रहे।

 

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने दी रिटायर्ड डिप्टी एसपी को श्रद्धांजलि

गाजीपुर। जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा शनिवार को सादात के वरिष्ठ भाजपा नेता …