गाजीपुर। गाजीपुर जिले में विद्युत विभाग के जर्जर पोल तार बदलने का ठेका मोंटी कार्लो कंपनी को दिया गया है जो दिसंबर माह 2022 से ही सर्वे की कार्य कर रही है जो सर्वे का कार्य फरवरी माह 2023 में पूरा भी हो गया है जो शहर क्षेत्र में तमाम जगह पोल, तार जर्जर अवस्था में पड़े हुवे है जो आए दिन घटना घटित होने की संभावना बनी रहती है। जिसमे सभी समस्याओं को मोंटी कार्लो को अवगत भी करा दिया गया है परंतु इस कंपनी के मनमानी रवैए से बिजली विभाग के अधिकारी परेशान नजर आ रहे है। वही शहर एसडीओ सुधीर कुमार ने बताया कि गाजीपुर शहर में पोल, तार की स्थिति काफी जर्जर अवस्था में है जिसको बदलने के लिए मोंटी कार्लो कंपनी को लगाया गया है जिसका कार्य जनवरी से ही चालू होने वाला था परंतु अभी तक केवल कंपनी द्वारा झूठा आश्वासन दिया जा रहा है कभी लेबर का बहाना कभी समान का बहाना किया जा रहा है इधर आए दिन विद्युत वितरण खंड आमघाट कार्यालय में उपभोक्ताओं के साथ पोल,तार को लेकर नोक झोंक की स्थिति बनी रहती है। आगे उन्होंने यह भी बताया की मैने कंपनी को कई बार लेटर भी लिखा एवम अपने उच्चाधिकारियों को भी इसके खिलाफ लेटर लिखा मगर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई जो नाजुक स्थिति बनी हुई है। वही ग्रीष्म कालीन ऋतु भी आ गई है लो वोल्टेज की समय बराबर बनी हुई है,जगह जगह पोल,तार क्षतिग्रस्त हो रहे है जगह जगह दिन भर में 50 जगह तार टूट रहा है जो आए दिन परेशानी उठानी पड़ रही है।
