गाजीपुर। ऑल इंडिया बैंक इम्प्लाईज एसोसिएशन के 78वाँ स्थापना दिवस पर पंजाब नैशनल बैंक स्टाफ एसोसिएशन(यूपी) गाजीपुर के सदस्यों ने जिलामंत्री कमलेश सिंह के नेतृत्व में वृद्धाश्रम लंगड़पुर छावनी लाइन में वृद्धजनों के बीच फल व मिष्ठान वितरण कर एआईबीईए के स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर पंजाब नैशनल बैंक स्टाफ एसोसिएशन(यूपी) के सहायक महामंत्री सत्येन्द्र गुप्ता ने साथियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विगत वर्षों में सार्वजनिक बैंकों पर वर्तमान सरकार द्वारा जो आक्रमण हो रहे हैं और इन बैंकों का निजीकरण का प्रयास चल रहा है, उससे हम सभी अवगत हैं। ऐसे चुनौतीपूर्ण काल में एआईबीईए के *महामंत्री कॉमरेड वेंकटचलम जी व उपाध्यक्ष कॉमरेड एम.एम राय जी के नेतृत्व में जिस बहादुरी से सरकार के दमनकारी नीतियों का मुक़ाबला किया है और सरकार के निजीकरण के प्रयास का प्रतिरोध किया है वह सराहनीय है।कोरोना के समय जिस तरह से देश के समस्त बैंक कर्मचारियों ने अभाव ग्रस्त व गरीब जनता के मध्य जाकर भोजन, मास्क, सेनेटाइजर एवं अन्य समानों का वितरण किया उससे जनता के मध्य बहुत अच्छा संदेश गया और इन कदमों ने एआईबीईए के सामाजिक दायित्व और जनता के प्रति संवेदना को परिलक्षित किया। सार्वजनिक क्षेत्रों की रक्षा करना, बैंकों को निजीकरण से बचाना, सरकार के श्रम विरोधी नीतियों के विरुद्ध प्रतिरोध, बैंको में स्थाई नियूक्तियों की दर को बढ़ाना, आउटसोर्सिंग को रोकना व बैंक एवं बैक के ग्राहकों के हितों की रक्षा इत्यादि करना एआइबीईए की पहली प्राथमिकता है।संविधान की रक्षा,धर्मनिरपेक्षता, समाजवाद एवं सामाजिक न्याय, देश को आत्मनिर्भर बनाना एआईबीईए का मूल मंत्र है। एआईबीईए एक गैर राजनीतिक ट्रेड यूनियन है जो किसी दल से जुड़ा नहीं है। इसके विस्तार का भी यही प्रमुख कारण है।इस मौके पर सत्येन्द्र गुप्ता, कमलेश सिंह,अशोक सिंह, तैय्यब आजम, शुभम सिंह, कृष्णदेव सिंह, श्रीमती रीना सिंह, संगीत कुमारी,अविनाश चौधरी, अनुराग गौतम, शैलेंद्र भारती, अरुण गौतम, कृष्णकांत, राहुल पुष्कर, पप्पू रावत, सिंहासन आदि लोग उपस्थित रहे।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …