गाजीपुर। नगर पालिका परिषद मुहम्मदाबाद के चुनाव में नाम वापसी के अंतिम समय में निर्दलीय उम्मीदवार व निवर्तमान चेयरमैन शमीम अहमद ने पर्चा वापस ले लिया है। एसडीएम मुहम्मदाबाद ने पूर्वांचल न्यूज डॉट काम को बताया कि अध्यक्ष पद के लिए केवल एक नामांकन पत्र शमीम अहमद ने वापस ले लिया है। ज्ञातव्य है कि शमीम अहमद और रईस अंसारी दोनो नेता समाजवादी पार्टी से टिकट मांग रहें थे जिसपर क्षेत्रीय विधायक मन्नू अंसारी ने दोनो लोगो को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात कराई, इसके बाद तय हुआ कि पार्टी के हाईकमान की बात सबको मानना पड़ेगा। सपा के हाईकमान ने रईस अंसारी के नाम पर मुहर लगा दी। इस बात से नाराज शमीम अहमद निर्दलीय नामांकन किया लेकिन अंसारी परिवार के समझाने-बुझाने पर आज शमीम अहमद ने पर्चा वापस ले लिया।
