Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: तीन नगर पालिका और पांच नगर पंचायतो में अध्‍यक्ष पद के 15 व सभासद के 37 उम्‍मीदवारो ने नामांकन लिया वापस

गाजीपुर: तीन नगर पालिका और पांच नगर पंचायतो में अध्‍यक्ष पद के 15 व सभासद के 37 उम्‍मीदवारो ने नामांकन लिया वापस

गाजीपुर। निकाय चुनाव में गुरूवार को तीन नगर पालिका और पांच नगर पंचायत में अध्‍यक्ष पद के लिए 15 और सभासद के लिए 37 उम्‍मीदवारो ने अपना नाम वापस लिया है। नाम वापसी के बाद अब अध्‍यक्ष पद के 72 उम्‍मीदवार और सभासद पद के 668 उम्‍मीदवार मैदान में है। जिनके भाग्‍य का फैसला नगर की जनता 4 मई को करेगी। नगर पालिका परिषद गाजीपुर में अध्‍यक्ष पद पर चार और सभासद पद के 6 प्रत्‍याशियो ने पर्चा वापस लिया, अब अध्‍यक्ष पद पर 10 और सभासद पद पर 133 उम्‍मीदवार मैदान मे है। नगर पालिका परिषद जमानियां में अध्‍यक्ष पद पर तीन और सभासद पद 1 प्रत्‍याशी ने पर्चा वापस लिया, अब अध्‍यक्ष पद पर 11 और सभासद पद पर 120 प्रत्‍याशी चुनाव लड़ेगे। नगर पालिका मुहम्‍मदाबाद में अध्‍यक्ष पद पर एक और सभासद पद पर 15 प्रत्‍याशियो ने पर्चा वापस लिया, अब अध्‍यक्ष पद पर सात और सभासद पर 119 प्रत्‍याशी मैदान में है। नगर पंचायत सैदपुर में अध्‍यक्ष पद पर एक, सभासद पर 3 प्रत्‍याशियो ने पर्चा वापस लिया, अब अध्‍यक्ष पद पर 7 और सभासद पर 82 प्रत्‍याशी मैदान में है। नगर पंचायत सादात में अध्‍यक्ष पद पर दो और सभासद पर दो प्रत्‍याशियो ने पर्चा वापस लिया, अब अध्‍यक्ष पद पर 9 और सभासद पद पर 49 प्रत्‍याशी मैदान में है। नगर पंचायत बहादुरगंज अध्‍यक्ष पद पर दो और सभासद पद पर दो प्रत्‍याशियो ने पर्चा वापस लिया है, अब अध्‍यक्ष पद पर दो और सभासद पद पर 70 प्रत्‍याशी मैदान में है। नगर पंचायत जंगीपुर के अध्‍यक्ष पद पर एक और सभासद पर पांच प्रत्‍याशियो ने पर्चा वापस लिया, अब अध्‍यक्ष पद पर 10 और सभासद 47 उम्‍मीदवार मैदान में है। नगर पंचायत दिलदारनगर के अध्‍यक्ष पद पर एक और सभासद पद पर तीन उम्‍मीदवारो ने पर्चा वापस लिया, अब अध्‍यक्ष पद के लिए 12 उम्‍मीदवार और सभासद के लिए 48 उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …