गाजीपुर। नामांकन समाप्त होने तक तीन नगर पालिका और पांच नगर पंचायतो में अध्यक्ष पद के लिए 92 और सभासद के लिए 709 प्रत्याशियो ने नामांकन किया। नगर पालिका गाजीपुर में अध्यक्ष पद के लिए 15 और सभासद के लिए 141 प्रत्याशियो ने नामांकन दाखिल किया। नगर पालिका गाजीपुर में अध्यक्ष पद के लिए14 और सभासद के लिए 121 प्रत्याशियो ने नामांकन दाखिल किया। नगर पालिका मुहम्मदाबाद में अध्यक्ष पद के लिए आठ और सभासद के लिए 133 प्रत्याशियो ने नामांकन पत्र दाखिल किया। नगर पंचायत सैदपुर में अध्यक्ष पद के लिए आठ और सभासद के लिए 85 प्रत्याशियो ने नामांकन दाखिल किया। नगर पंचायत सादात अध्यक्ष पद के लिए 11 और सभासद के लिए 53 प्रत्याशियो ने नामांकन दाखिल किया। नगर पंचायत बहादुरगंज अध्यक्ष पद के लिए आठ और सभासद के लिए 72 प्रत्याशियो ने नामांकन दाखिल किया। नगर पंचायत जंगीपुर अध्यक्ष पद के लिए 15 और सभासद के लिए 52 प्रत्याशियो ने नामांकन दाखिल किया। नगर पंचायत दिलदारनगर अध्यक्ष पद के लिए 13 और सभासद के लिए 52 प्रत्याशियो ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को नामांकन के लिए काफी प्रत्याशियो की भीड़ एसडीएम कोर्ट व तहसीलदार कोर्ट में जमी रही। शांतिपूर्वक नमांकन सम्पन्न हो गया।
