Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / चुनाव में बाधा डालने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई- सीओ जमानियां

चुनाव में बाधा डालने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई- सीओ जमानियां

गाजीपुर। माफिया अतीक अहमद व उसके भाई की हत्या को लेकर आपसी सौहार्द बनाए रखने व चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से सोमवार की शाम एसपीआरए गाजीपुर के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा पीएसी जवानों के साथ जमानियां नगर कस्बा बाजार में फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान कोतवाली प्रभारी महेंद्र सिंह, सीओ विधि भूषण मौर्य आदि पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च के दौरान लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। चेतावनी दी कि चुनाव में बाधा डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। चुनाव कराने के लिए यहां एक प्लाटून पीसएसी भी आने वाली है।इस अवसर पर  सीओ विधि भूषण मौर्य, कोतवाली प्रभारी महेंद्र सिंह, दिग्विजय तिवारी आदि पुलिस बल के जवान के फ्लैग मार्च में शामिल रहे। सोमवार की शाम एसपीआरए नेतृत्व में नगर कस्बा दुरहिया मोड़ से लेकर एन एच 24 सड़क तक फ्लैग मार्च निकाला गया। पुलिस बल ने चुनाव के समय नगर वासियों से शांति बनाए रखने की अपील की। कोतवाली प्रभारी महेंद्र सिंह ने कहा कि कोई भी प्रत्याशी शराब बांटते पकड़ा गया। तो उसके खिलाफ विभागीय स्तर पर कार्यवाही किया जाएगा। इस लिय आदेश निर्देश का पालन करने की हिदायत दी। उन्होंने लोगो से कहा कि यदि कोई व्यक्ति माहौल बिगाड़ने का प्रयास करता है तो उसकी सूचना तत्काल दें। इस अवसर पर एसआई दिग्विजय तिवारी, सुभाष यादव आदि सहित काफी संख्या में पुलिस जवान शामिल रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …