Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सत्‍यदेव डिग्री कालेज गाजीपुर में जननायक चंद्रशेखर जी की जयंती पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि, बोले डा. आनंद- समाजवादी आंदोलन के पुरोधा थे चंद्रशेखर जी

सत्‍यदेव डिग्री कालेज गाजीपुर में जननायक चंद्रशेखर जी की जयंती पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि, बोले डा. आनंद- समाजवादी आंदोलन के पुरोधा थे चंद्रशेखर जी

गाजीपुर। सत्यदेव डिग्री कॉलेज गाजीपुर के परिसर में देश के आठवें प्रधानमंत्री जननायक चंद्रशेखर जी की जयंती मनाई गई ।इस अवसर पर सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस के सीएमडी प्रोफेसर आनंद सिंह जी ने चंद्रशेखर जी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी के जीवनी एवं कृतित्व पर विशद प्रकाश डाला उन्होंने बताया कि इस कॉलेज के संस्थापक कर्मवीर सत्य देव सिंह जी व जननायक चंद्रशेखर जी एक ही साथ सतीश चंद्र कॉलेज बलिया और इसके बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रयाग में पढ़ें। उन्होंने यह भी बताया की माननीय चंद्रशेखर जी से उनके परिवार का पारिवारिक संबंध रहा। चंद्रशेखर जी समाजवादी आंदोलन के पुरोधा रहे।समाजवाद का आंदोलन आजादी से पूर्व भी भारत में था, लेकिन आजादी के बाद समाजवाद का नेतृत्व करने वाले और गैर कांग्रेसी विचारों को जीवंत रखने वाले नेता माननीय चंद्रशेखर जी रहे। यह अपने स्वतंत्र विचार एवं धुन के पक्के रहे। इन्हे राजनीति में कभी भी छोटा पद स्वीकार नहीं किया। थोडे से सांसदों के साथ यह कुछ दिनों के लिए भारत के प्रधानमंत्री भी बने। इन्होंने संसद में अनेक समय पर देश हित में गंभीर भाषण दिए, जिनको पक्ष और प्रतिपक्ष के सांसदों ने गंभीरता पूर्वक सुना। इनके भाषणों की चर्चा करते हुए प्रोफेसर आनंद सिंह जी ने कहा की उदारीकरण के विरुद्ध इन्होंने संसद में जो भाषण दिए उनका संग्रह हर एक भारतीय के लिए पठनीय है। इन्होंने इमरजेंसी के दौरान जेल में रहकर अपने संस्मरण की रचना पुस्तक के रूप में लिखी। यह भी हर व्यक्ति के लिए पठनीय है ।इस कार्यक्रम में सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेज के काउंसलर श्री दिग्विजय उपाध्याय जीसत्यदेव डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ राम चंद्र दुबे जी कॉलेज के विद्वान प्रोफेसर और सभी कर्मचारीगण उपस्थित रहे। सभी ने चंद्रशेखर जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके अपनी श्रधांजलि दी।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

हाईस्कूल परिक्षा में माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल गाजीपुर छात्रों का शत-प्रतिशत परिणाम

गाजीपुर। शिक्षा की उत्कृष्ट प्रणाली प्रस्तुत करने में अग्रसर बच्चों के बहुमुखी विकास के लिए …