गाजीपुर। सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के काउंसलर दिग्विजय उपाध्याय के माताजी स्वर्गीय इंदिरासनी देवी जी का दूसरी पुण्यतिथि आज उनके आवास कैथवलिया में मनाया गया I इसी क्रम में सर्वप्रथम सुंदरकांड का पाठ किया गया तत्पश्चात प्रकांड विद्वान आदरणीय भानु प्रताप चतुर्वेदी जी एवं अन्य ब्राह्मणों द्वारा पूजा अर्चन का कार्य संपन्न किया गया I स्वर्गीय माता जी के तस्वीर पर पुष्पांजलि एवं श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए गाजीपुर जनपद से प्रबुद्ध जनों की उपस्थिति रही I काउंसलर दिग्विजय उपाध्याय जी ने सभी सम्मानित जनों को अपने आवास पर स्वागत करते हुए मां के महत्व को हर एक व्यक्ति के जीवन में अति महत्वपूर्ण बताया I उन्होंने कहा कि मां का स्थान अपूरणीय होता है जिसे कोई भी व्यक्ति इस दुनिया में भर नहीं सकता I इसीलिए वेदों में भी कहा गया है “जननी जन्मभूमि स्वर्गादपि गरीयसी ” लेकिन उनका मानना था कि अपनी जननी यानी मां से बढ़कर स्वर्ग भी नहीं होता । मां की गोद एक बच्चे के लिए स्वर्ग से भी बढ़कर आनंदायी होता है । भावुक स्वर से आपनी माताजी को याद करते हुए कहा कि वह उनके मन मस्तिष्क में आज भी रहती हैं चाहे भले वह भौतिक रूप से उनके साथ नहीं है । उक्त अवसर पर सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के प्रबंध निदेशक प्रोफेसर सानंद सिंह जी ने जनपद से बाहर होने के कारण फोन पर आदरणीय माता जी के प्रति ससम्मान सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस परिवार से सत्यदेव डिग्री कॉलेज के निदेशक आदरणीय अमित रघुवंशी सत्यदेव डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर राम चंद्र दुबे जी, सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य चंद्रसेन तिवारी, सत्यदेव पैरामेडिकल के इंचार्ज मिलन दुबे जी इत्यादि प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे। अंत में दिग्विजय उपाध्याय ने सभी आदरणीय गणमान्य जनों का सम्मान एवं आभार व्यक्त किए।
