गाजीपुर। एसएफडी गाजीपुर के द्वारा सेल्फी विथ सकोरा अभियान शुरू किया गया , जिसमे गर्मी के दिनों में पक्षियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था की गई, इसकी शुरुवात छोटी बच्ची खुशी रॉय के द्वारा आज गाजीपुर नगर स्तिथ महात्मा गांधी पार्क में शुभारंभ किया गया , इस अवसर पर वहा के नागरिकों को भी सकोरा उपलब्ध कराकर उनसे पक्षियों के लिए उनके पीने के लिए जल व्यवस्था करने के लिए आग्रह किया गया। इस अवसर पर तहसील संयोजक संकल्प राय ने कहा की हम सभी को निरीह प्राणीयो के लिए गर्मी में व्यवस्था करना चाहिए , नगर सह मंत्री ईशान पॉल ने कहा ये अभियान शुरू में 15 अप्रैल से शुरू होकर मुख्य रूप से 20 अप्रैल तक चलेगा जिसमे एसएफडी कार्यकर्ताओ के द्वारा चलाया जाएगा इसके अलावा यह पूरे गर्मी तक ऐसे कार्यक्रम अभाविप चलाएगी। इस अवसर पर प्रांत एसएफडी सह संयोजक सारंग राय प्रमुख रूप से उपस्थित रहे , साथ में रोहित पॉल, अमित राय, संकल्प राय, अमन पांडेय, मो शहजाद आदि अन्य लोग उपस्थित रहे।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …