गाजीपुर। ओलिंपिक एशोसिएशन गाजीपुर एवम जिला वेटलिफ्टिंग एशोसिएशन की तरफ से दिनांक 24-04-2023 को नेहरू स्टेडियम गोराबाजार गाजीपुर में खेल प्रतिभा खोज कार्यक्रम के अंतर्गत वेटलिफ्टिंग खेल में बालक एवम बालिका खिलाड़ियों के चयन के लिए फिजिकल ट्रायल होगा जिस भी बालक और बालिका को वेटलिफ्टिंग खेल की ट्रेनिंग लेनी है वे सभी दिनांक 24-04-2023 को स्टेडियम में समय 8:00 am पर उपस्थित होकर अपना रजिस्ट्रेशन करा लें आयु 13 से 20 वर्ष तक जिन खिलाड़ियों का चयन होगा उन्हें नेहरू स्टेडियम में सुबह या शाम दोनो समय ट्रेनिंग कोच प्रदीप राय(खेलो इंडिया एवम यूपी टीम कोच) द्वारा दी जाएगी ।उपरोक्त जानकारी अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवम जिला ओलंपिक एशोसिएशन तथा जिला वेटलिफ्टिंग एशोसिएशन के महासचिव श्री अमित राय के द्वारा दी गयी है।।
