गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि बिरनो के कुछ व्यक्ति ऑफिस में आए और उनमें से एक व्यक्ति द्वारा शिकायत की गई कि उनका लड़का पिछले सात- आठ महीने से घर से बिना बताए कहीं चला गया था। किंतु व्हाट्सएप पर लगातार बात हो रही थी। पीड़ित व्यक्ति से किसी ने यह बताया कि उनके बेटे की हत्या हो गई है। जिसके क्रम में मेरे द्वारा एक लिखित सूचना देने हेतु पीड़ित व्यक्ति से कहा गया तो परिजनों द्वारा आज दिनांक 14 अप्रैल 2023 को लिखित सूचना दिया गया। जिसके आधार पर थाना कोतवाली में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा जिन लोगों पर शक किया गया और शक के दायरे में आने वाले व्यक्ति से पूछताछ करने के उपरांत उसकी निशानदेही पर मृतक का शव बरामद किया गया है। इस घटना में कुछ और लोगों का शामिल होना बताया गया है। जिसके लिए पुलिस टीम गठित कर टीम को रवाना करते हुए गहनता से विवेचना करने हेतु निर्देशित किया गया।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
गाजीपुर) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवकली गाजीपुर पर वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया जिसका …