गाजीपुर। वर्तमान समय में नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के कुशल निर्देशन मे जनपद में हो रहे अपराध को रोकने हेतु अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मो0बाद के कुशल निर्देशन में दिनांक 11.04.2023 को स्वाट टीम, सर्विलास टीम व कोतवाली मो0बाद की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर कि बिहार की तरफ से 02 अदद चार पहिया वाहन से कुछ लोग भारी मात्रा मे गाँजा लेकर गाजीपुर की तरफ आ रहे हैं जिन्हे यदि सतर्कता के साथ घेरा बन्दी किया जाय तो पकडे जा सकते है सूचना पर उपरोक्त टीमों द्वारा बहद ग्राम अहिरौली ब्रेकर के पास से गिरफ्तार किया गया क्षेत्राधिकारी मो0बाद को अवगत कराते हुए उनकी मौजूदगी में नियमानुसार तलाशी/बरामदगी/गिरफ्तारी की गयी और पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि दोनो कारो में अवैध गांजा है इसलिए हम लोग भाग रहे थे तथा हम लोग बिहार/उड़िसा से सस्ते दामो पर गाँजा लाकर आस-पास के जिलो में ज्यादा कीमत लेकर बेचते है और उन पैसो से अपना शान-शौक पूरा करते है गिरोह का मुख्य सरगना विपिन सिंह S/O स्व0 रामनगीना R/O गौरा PS सादात जनपद गाजीपुर उम्र 30 वर्ष को सन 2021 में STF व भांवरकोल पुलिस द्वारा गांजा तस्करी में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, सम्बन्धित थाने पर मु0अ0स0 78/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता–
1.राहुल यादव पुत्र रमेश यादव निवासी मधुवन थाना खानपुर जनपद गाजीपुर उम्र 25 वर्ष
- मनहर शर्मा S/O गोपाल शर्मा S/O वासुपुर PS सैदपुर जनपद गाजीपुर उम्र 26 वर्ष
- योगेश कुमार पुत्र हंसराज निवासी गौरा थाना सादात जनपद गाजीपुर उम्र 32 वर्ष
- विपिन सिंह S/O स्व0 रामनगीना R/O गौरा PS सादात जनपद गाजीपुर उम्र 30 वर्ष
बरामदगी का विवरण–
1- 02 अदद चार पहिया वाहन मे कुल 39 Kg 500 gm नाजायज गाँजा बरामद
2-अभियुक्त राहुल यादव पुत्र रमेश यादव निवासी मधुवन थाना खानपुर जनपद गाजीपुर के पास से 01 अदद तमन्चा 315 बोर व 01 कारतूस 315 बोर
3-अभियुक्त विपिन सिंह S/O स्व0 रामनगीना R/O गौरा PS सादात जनपद गाजीपुर के पास से अदद तमन्चा 315 बोर नाजायज व 01 कारतूस 315 बोर
4- 03अदद मोबाइल फोन व जामा तलाशी के 1050 रुपये नगद ।